सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एंट्री कर ली है. वीडियो में लोगों का एक समूह बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहा है और पार्टी का झंडा लहरा रहा है. इस वीडियो में बुर्का पहने कई महिलाएं दिख रही हैं, इस वीडियो में ग्राफिक्स के जरिये लिखा है ‘ये तस्वीरें पाकिस्तान के बलूचिस्तान की हैं, भारत की नहीं.’
सच्चाई क्या है?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है. ये तस्वीरें 2019 आम चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ली गई थीं.
कई लोगों के साथ-साथ ट्विटर वेरिफाइड यूजर अतुल कुशवाहा ने भी 11 अगस्त को ये वीडियो ट्वीट किया. इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 450 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और हजारों लोगों ने पसंद किया.
अतुल कुशवाहा को बीजेपी के कई मंत्री फॉलो करते हैं और इनके ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये बीजेपी किसान मोर्चा के नेता हैं.
भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है । भारत मे तो अक्सर ग़द्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत ख़ुश हो गई ये दृश्य देखकर । pic.twitter.com/Zg8yfde1Fr
— Atul Kushwaha (@UP_Silk) August 11, 2019
ये वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है
वीडियो की जांच
इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोग किसी सोफी साहब के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. कुछ कीवर्ड की मदद से जब हमने इस वीडियो को ढूंढा तो हमें यूट्यूब पर पंजाब केसरी टीवी चैनल पर इसी तरह का वीडियो मिल गया.
इस वीडियो में भी वायरल वीडियो की तरह नारे लगाये जा रहे हैं.
इस वीडियो के साथ लिखा गया है. “अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने पर्चा दाखिल किया ”
आगे पड़ताल करने पर हमें आम चुनाव 2019 के दौरान अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ का वीडियो मिला.
सोफी यूसुफ ने खुद इस जुलूस का वीडियो 30 मार्च 2019 को ट्वीट किया था.
While going to file nomination papers.#PhirEkBaarModiSarkar #LokSabhaElection2019 #NamoNamo @narendramodi @AmitShah @rammadhavbjp @Ramlal @ImAvinashKhanna @AshokKoul59 @RavinderBJPJK @BJP4JnK @BJP4India pic.twitter.com/l1cUMiUzIZ
— Sofi yousuf (@sofi_yousuf) March 30, 2019
सोफी युसूफ जम्मू कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी से चुनाव हार गए थे. ये पोस्ट आम चुनाव के दौरान भी वायरल हुई थी जिसे बीबीसी ने भी गलत बताया था.
बीजेपी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अपनी नई शाखा खोली है.
ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है और इसे आम चुनाव के समय जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शूट किया गया था.