
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर उनके फैंस में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मिसाल के तौर पर, मुंबई में एक व्यक्ति ने 25 जनवरी को ‘पठान’ की रिलीज के दिन इसके पहले शो के लिए पूरा थियेटर ही बुक कर लिया.
ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिनमें लोगों ने 'पठान' के ढेर सारे टिकट अकेले ही खरीद लिए.
इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि फिल्म 'पठान' को हिट कराने के लिए एक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है. इसका उदाहरण देते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि कि असम में एक मामूली ठेले वाले ने 'पठान' के 120 टिकट खरीद लिए. साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि इस ठेले वाले को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस कथित खबर को ट्विटर के कई वेरिफाइड हैंडल्स ने भी पोस्ट किया है. कई लोग ये समझ रहे हैं कि असम के इस शख्स को 'पठान' के 120 टिकट खरीदने की वजह से गिरफ्तार किया गया. कई लोग अचंभे में हैं कि किसी फिल्म का टिकट खरीदना जुर्म तो नहीं है, फिर आखिर इस शख्स को क्यों गिरफ्तार किया गया.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि दरांग, असम के मोफिदुल इस्लाम नामक जिस शख्स ने हाल ही में 'पठान' फिल्म के 120 टिकट खरीदे थे, वो कोई ठेला रिक्शा चालक नहीं, बल्कि एक लॉ स्टूडेंट है.
दरांग के एसपी प्रशांत सैकिया ने 'आजतक' को बताया कि मोफिदुल को भड़काऊ बयानबाजी के चलते हिरासत में लिया गया था न कि 'पठान' फिल्म के 120 टिकट खरीदने की वजह से.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
'आईएएनएस' न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' फिल्म के 120 टिकट खरीदने वाला मोफिदुल इस्लाम, असम के दरांग जिले के धुला इलाके का रहने वाला है.
रिपोर्ट में दरांग पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मोफिदुल, टिकट खरीदने के बाद बजरंग दल और कुछ अन्य संगठनों पर निशाना साधते हुए कथित रूप से विवादास्पद बयान दे रहा था, जिससे माहौल बिगड़ सकता था. इसी वजह से उसे हिरासत में ले लिया गया. लेकिन चूंकि उस पर कोई गंभीर आरोप नहीं थे, इसलिए पुलिस ने उसे जाने दिया.
रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि मोफिदुल, 'नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन' (NEMSU) संस्था का सदस्य है. इस जानकारी के आधार पर हमने NEMSU संस्था के एक सदस्य से संपर्क किया. उनसे हमें मोफिदुल का फोन नंबर मिला.
इसके बाद हमने पूरी बात जानने के लिए मोफिदुल से बातचीत की. मोफिदुल ने हमें बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वो 'मंगलदाई लॉ कॉलेज', दुरांग में एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र है, न कि कोई ठेला रिक्शा चालक. साथ ही वो 'नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन' (NEMSU) संगठन का वर्किंग प्रेसिडेंट है. उसके पिता कॉन्ट्रैक्टर हैं.
बकौल मोफिदुल, "मैंने 15,000 रुपये में अपने संगठन (NEMSU) के सदस्यों के लिए 'पठान' फिल्म के 120 टिकट खरीदे थे. 25 जनवरी की सुबह मेरे पास पुलिस का फोन आया कि मुझे पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा. मुझे और मेरे दो अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बाद में हमें छोड़ दिया गया."
मोफिदुल का कहना है कि बजरंग दल जैसे संगठनों के लोग 'पठान' को बॉयकॉट करने के लिए कह रहे थे. ये बात उन्हें पसंद नहीं आई क्योंकि वो एक्टर शाहरुख खान के फैन हैं. इसलिए वो ये दिखाना चाहते थे कि वो और उनके साथी इस फिल्म को जरूर देखेंगे.
हमने इस बारे में दरांग के एसपी प्रशांत सैकिया से भी बातचीत की. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि मोफिदुल, 'पठान' फिल्म देखने को लेकर बजरंग दल जैसे कुछ संगठनों को चुनौती दे रहा है, विवादास्पद बातें कह रहा है. इससे क्षेत्र में शांति भंग होने का खतरा था. इसलिए उन्होंने एहतियातन मोफिदुल को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था.
इससे ये स्पष्ट है कि मोफिदुल न तो एक ठेला रिक्शा चालक हैं और न ही उन्हें फिल्म ‘पठान’ के 120 टिकट खरीदने के चलते गिरफ्तार किया गया था.
फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार फर्जी खबरें शेयर हो रही हैं. हाल ही में एक्टर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो शेयर करके कहा गया था कि उन्होंने 'पठान' की रिलीज से ठीक पहले माफी मांगी है. इसी तरह, शाहरुख के नाम पर एक मनगढ़ंत बयान भी वायरल हुआ था कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग 'पठान' फिल्म न देखें, तो भी इसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता. इन खबरों के फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.