मदद मांगते किसी खौफजदा पायलट की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि ये वही आखिरी संदेश है जो 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश होने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भेजा था.
इसमें एक घबराया हुआ व्यक्ति कहता है, "मेडे.. मेडे.. मेडे.. मैं मुसीबत में हूं. मुझे कुछ नहीं पता मेरा विमान कहां जा रहा है, ये क्रैश होने वाला है." दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति उससे पूछता है कि वो इस वक्त कहां है और कितनी ऊंचाई पर है. इस पर वो जवाब देता है कि उसे कुछ नहीं पता.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग एयर इंडिया प्लेन क्रैश."
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये ऑडियो 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट के क्रैश से संबंधित नहीं है. ये कम से कम साल 2009 से इंटरनेट पर मौजूद है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमें वायरल ऑडियो का एक ऐसा वर्जन मिला, जिसमें सबटाइटल दिए गए हैं. यहां बताया गया है कि मुसीबत में फंसे होने का ये संदेश 'N9815L' फ्लाइट के पायलट ने भेजा था.
इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे 6 जून, 2009 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. यहां लिखा है कि ये ऑडियो तब का है जब 'N9815L' फ्लाइट बादलों में फंस गई थी. तब इसके पायलट ने 'Fort Dodger Flight Service Station' से संपर्क करके मदद मांगी थी.
हमें फ्लाइट ट्रैकिंग से जुड़ी वेबसाइट 'flightaware.com' पर 'N9815L' एयरक्राफ्ट के बारे में जानकारी मिली. यहां बताया गया है कि वर्तमान में इसका मालिक यूएस का 'WESTOSHA FLYING CLUB' है जिसने इसे 1986 में खरीदा था.
क्रैश होने वाली एयर इंडिया फ्लाइट ने क्या संदेश भेजा था?
सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ये संदेश भेजा था- "मेडे...मेडे...मेडे... नो पावर, नो थ्रस्ट, गोइंग डाउन".
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार, अहमदाबाद से टेकऑफ करने के कुछ सेकेंड बाद ही AI171 के पायलट सुमित सभरवाल ने मेडे का इमरजेंसी संदेश भेजा था. लेकिन, इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का उनसे संपर्क नहीं हो पाया था.
यहां ये बताना जरूरी है कि खबर लिखे जाने तक AI171 फ्लाइट से संबंधित कोई आधिकारिक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी नहीं हुई है. एनडीटीवी की 20 जून की रिपोर्ट के अनुसार, जहां ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां से दो ब्लैक बॉक्स बरामद हुए हैं. इनमें से एक को काफी नुकसान पहुंचा है. इनकी जांच कहां होगी, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
साफ है, एक सालों पुरानी ऑडियो रिकॉर्डिंग को AI171 फ्लाइट के पायलट का आखिरी संदेश बताकर शेयर किया जा रहा है.