लखनऊ में शनिवार की रात स्ट्रॉन्ग रूम में पानी घुस जाने के मामले जांच शुरू हो गई है.
चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक उस कमरे को खोलेंगे, जिसमें ईवीएम मशीनें रखी हुई हैं. घटना शहर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की है, जहां सरोजिनी नगर सीट की 417 मशीनें रखी हुई हैं.
जिस कमरे में पानी का रिसाव हुआ है, उसमें 219 मशीनें रखी हुई हैं.
जिला प्रशासन के मुताबिक कमरों की छत से पानी का रिसाव हुआ जो पानी टंकी से निकला था.
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस पानी से वोटिंग मशीन को कोई नुक्सान नहीं हुआ है.
चुनाव आयोग की टीम ने सरोजिनी नगर सीट के उम्मीदवारों की मौजूदगी में फिलहाल बाहर से ही कमरे का मुआयना किया है.