एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थी- एक्ट्रेस हुमा कुरैशी. सेशन 'ओटीटी की महारानी' में उनसे हुई क्या खास बातचीत, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.