एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर 'बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर' सत्र में इकोनॉमी एडवाइजरी काउंसिल की शमिका रवि ने शिरकत की. रवि ने भारत की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारत अब धीरे-धीरे अपनी आर्थिक स्थिति को पुनः स्थापित कर रहा है. जीडीपी और इन्फ्लेशन जैसे मैक्रो इंडिकेटर्स सकारात्मक दिशा में हैं.