राज्यसभा सांसद व भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस से भारत द्वारा कच्चा तेल खरीदने पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने बताया कि चीन भी रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन अमेरिका का दबाव केवल भारत पर है, जो दोहरे मानकों को दर्शाता है. श्रृंगला ने कहा कि भारत की विदेश नीति लचीली है और इस लचीलापन की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं के गिरने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर बनी रही.