scorecardresearch
 

10 डिग्री टेंपरेचर में Urfi Javed ने पहनी बैकलेस ड्रेस, देखकर फैंस हैरान

अपने कपड़ो को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई उर्फी जावेद अपनी तस्वीरें से बार-बार फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. अब उर्फी ने 10 डिग्री में अपनी बैकलेस तस्वीर शेयर कर फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

Advertisement
X
10 डिग्री की कड़ाके की ठंड में Urfi Javed ने पहनी बैकलेस ड्रेस
10 डिग्री की कड़ाके की ठंड में Urfi Javed ने पहनी बैकलेस ड्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 डिग्री में उर्फी का बैकलेस जलवा
  • मल्टीकलर ड्रेस में दिखीं उर्फी

भरी सर्दी में बैकलेस ड्रेस पहनना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन उर्फी जावेद ने यह मुमकिन कर दिखाया है. अपने कपड़ो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी अपने स्टाइल से इतना प्यार करती है कि 10 ड्रिगी की ठंड में भी उर्फी ने शानदार बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है. उर्फी अपनी कई ड्रेसेस के लिए ट्रोल होती हैं तो कई ड्रेसेस के लिए उर्फी को फैंस से प्यार भी मिलता है. भरी सर्दी में बैकलेस ड्रेस पहन उर्फी ने अपने फैंस को इंम्प्रेस करने की कोशिश की है.

10 डिग्री में उर्फी का बैकलेस लुक

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैकलेस ड्रेस में तस्वीर शेयर करते हुए उर्फी ने यह खास मेंशन किया है कि तापमान 10 डिग्री है. जितनी खूबसूरत उर्फी की यह बैकलेस ड्रेस है, उतनी ही खूबसूरत इस ड्रेस में उर्फी भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उर्फी बैक पोज देती नजर आ रही हैं. 

उर्फी जावेद

Virat Kohli Test Captaincy: बॉलीवुड सेलेब्स ने 'Virat Kohli' के इस्तीफे पर किया रिएक्ट, रणवीर बोले 'राजा हमेशा राजा रहेगा' 

बैकलेस ड्रेस में कई बार नजर आ चुकी हैं उर्फी 

हाल ही में उर्फी ने ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस पहने तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें उर्फी अपने कमर पर बना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जिसका कैप्शन भी उर्फी ने शानदार लिखा कि कभी पीछे मुड़कर न देखें, जब तक वो मिरर न हो.और 10 डिग्री के तापमान में उर्फी ने ड्रेस पहने बैक पोज दिया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया

कपड़ो को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं उर्फी

बिग बॉस में आने के बाद से उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग बढ़ती नजर आई थी. वह बीच में ही शो से बाहर हो गई लेकिन उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी को मेनटेन रखा, अपने कपड़ो को लेकर और अपने बेबाक अंदाज से उर्फी हमेशा सुर्खियों में रही और देखते देखते इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. आज उर्फी के पास एक्टिंग को लेकर कोई काम नहीं है, लेकिन फिर भी फैंस उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं.  

 


 

Advertisement
Advertisement