कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. टीकाकरण अभियान में अब 18 से ज्यादा उम्र वाले लोग हिस्सा ले सकते हैं. इधर, मुंबई में कई सेलेब्स भी वैक्सीन लगवा रहे हैं और फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इसी पर टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट किया है.
आशा नेगी का कमेंट
आशा नेगी ने कमेंट करते हुए कहा है- मैं सभी एक्टर से कहना चाहूंगी जो वैक्सीनेशन का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जागरुक करने के लिए तो ये ठीक है लेकिन इतनी भी ओवरएक्टिंग मत किया करो, बहुत एनोइंग लगता है.
इसी के साथ आशा नेगी ने कैप्शन में लिखा है- प्लीज यार, और हां लोग पूछ रहे हैं कि वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या हॉस्पिटल वाले प्रोवाइड करवा रहे हैं?
पिता के जाने का गम, फिर भी शूट पर लौटे अनुपमां फेम पारस, बताई वजह
बता दें कि हाल के दिनों में कई सेलेब्स ने वीडियो-फोटो पोस्ट करके अपने फैंस को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी. इससे एक तरफ कोरोना और वैक्सीन के प्रति लोगों में एक तरह से जागरुकता बढ़ रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सेलेब्स ज्यादा ही दिखावा कर रहे हैं.
नरगिस के लिए बॉयफ्रेंड ने बनाया डिनर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
Giving up on #CoWin
— Sayani Gupta (@sayanigupta) May 10, 2021
Nahi ho raha hai Boss!
It can't be this tough!
Imagine us, sitting for hours on the computer are struggling so much, the people who have no access to computers, who aren't savvy.. what will they do?
There has to be a better way.
वैक्सीन ना मिलने की शिकायत
इस बीच, कुछ स्टार्स वैक्सीन ना मिलने से परेशान भी हैं. कई वेबसीरीज में काम कर चुकीं सायनी गुप्ता ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक दिन पहले कहा था- कोविन पर मैं कबसे स्लॉट बुक करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन नहीं हो पा रहा है. घंटों कंप्यूटर के आगे बैठकर स्ट्रगल करना पड़ रहा है. आप सोचिए जो टेक सेवी नहीं होगा उसके लिए कितनी मुश्किल वाला काम होगा. कुछ आसान रास्ता होना चाहिए.