
Tunisha Sharma Suicide Case: यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने से हर कोई हैरान-परेशान है. हंसती-खिलखिलाती तुनिशा इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगी, इस पर यकीन करना भी मुश्किल है. तुनिशा की मौत ने हर किसी के दिल तोड़ दिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी तुनिशा की मौत पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. वे काफी हैरान हैं.
सुशांत की बहन ने एक्ट्रेस की मौत पर किया रिएक्ट
जी हां, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने तुनिशा शर्मा के सुसाइड की बात पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस के सुसाइड करने पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये सुसाइड है. वैनिटी वैन में कौन सुसाइड करता है यार.
उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए लिखा- एक और सुशांत सिंह राजपूत? पता नहीं क्या हो रहा है. वो सिर्फ 20 साल की थी. श्वेता सिंह कीर्ति के ट्वीट से साफ जाहिर है कि तुनिशा के सुसाइड की खबर से उन्हें कितना बड़ा शॉक लगा है. उनको इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुनिशा ने सुसाइड किया है.

पुलिस हिरासत में शीजान खान
वहीं, तुनिशा सुसाइड केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. तुनिशा के सुसाइड करने की वजह उनके खास दोस्त शीजान खान को बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की मां ने भी शीजान पर उनकी बेटी को परेशान करने के आरोप लगाए हैं. तुनिशा की मां की शिकायत के बाद से ही पुलिस ने शीजान पर शिकंजा कसा हुआ है. शीजान को अब 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान से 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी.
तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस की FIR कॉपी भी सामने आ गई है. FIR कॉपी में एक्ट्रेस की मौत का बड़ा खुलासा हुआ है. FIR कॉपी में बताया गया है कि तुनिशा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन 15 दिन पहले शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था. शीजान के रिश्ता तोड़ने पर तुनिशा तनाव में रहने लगी थीं, वो काफी परेशान थीं. पुलिस का कहना है कि शीजान संग रिश्ता टूटने से परेशान होकर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.