कॉमेडियन कपिल शर्मा बातों-बातों में ही लोगों को ऐसी बातें बोल जाते हैं कि वह हक्के बक्के रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब कपिल शर्मा ने एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ कर दिया है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड 'योर ऑनर' और 'रॉकेट बॉयज' सीरीज की स्टार कास्ट आने वाली है.
कपिल ने गुलशन को कहा शराबी
योर ऑनर में गुलशन ग्रोवर, माही गिल और जिम्मी शेरगिल जैसे बढ़िया स्टार्स काम कर रहे हैं. गुलशन ग्रोवर की जोड़ी इस सीरीज में माही गिल के साथ बनी है. ऐसे में कपिल शर्मा गुलशन ग्रोवर को देखकर कहते हैं- गुलशन सर पहली बार आपको वेब सीरीज में ऑफिशियल पार्टनर मिली हैं, वरना हमेशा तो आपने दूसरों की ही उठाई है. इसपर गुलशन और बाकी सभी हंसने लगते हैं.
इसके बाद कपिल शर्मा माही गिल के बारे में कहते हैं- माही की आपने फिल्में देखी हैं, इनको आमतौर पर गुंडे, शराबी, बदमाश लड़के पसंद आते हैं. अब आपको गुलशन सर मिले हैं, क्या कहना है आपका? इसपर गुलशन ग्रोवर कड़क लहजे में कपिल शर्मा से कहते हैं- आपने डायरेक्टली इनडायरेक्टली मुझे गुंडे, शराबी, बदमाश कहा. गुलशन की इस बात को सुनकर अर्चना पूरण सिंह और कपिल शर्मा हंसने लगते हैं.
Urfi Javed Family Photos: पांच चुलबुली बहनें, एक भाई और मां, मिलिए उर्फी जावेद की क्यूट फैमिली से
गुलशन ग्रोवर के अलावा रजित कपूर से भी कपिल शर्मा मजे लेते नजर आए. रजित से कपिल कहते हैं- इन्होंने महात्मा गांधी का रोल किया है. उरी में इन्होंने मोदी जी का रोल किया है. इस सीरीज में यह जवाहर लाल नेहरू का रोल कर रहे हैं. कहीं ऐसा तो यही कि आप बनना प्रधानमंत्री चाहते थे? इसपर रजित कपूर कहते हैं- अगली बार मुझे कपिल शर्मा का रोल भी करना है. ये सुनकर कपिल शर्मा खुश हो जाते हैं और रजित से हाथ मिलाते हैं.
जाहिर सी बात है कि इस वीकेंड पर 'द कपिल शर्मा शो' में खूब धमाल होने वाला है.