scorecardresearch
 

Siddhaanth Vir Surryavanshi की बेटी का इमोशनल पोस्ट, पिता को दिया आखिरी मैसेज- मेरा अस्तित्व सुन्न पड़ गया

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की बेटी डिजा ने भावुक पोस्ट लिखी है. पिता की अचानक मौत ने उन्हें बड़ा झटका दिया है. अभी तक वो इस सच से लड़ रही हैं. डिजा ने बताया उन्हें समझ नहीं आ रहा वो इस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें. डिजा ने पिता के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement
X
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपनी बेटी केे साथ
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपनी बेटी केे साथ

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के आकस्मिक निधन ने टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. महज 46 साल की उम्र में सिद्धांत का निधन होना उनके परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया है. सिद्धांत की मौत के बाद परिवार का बुरा हाल है. पत्नी-बच्चे सब टूट चुके हैं. सिद्धांत की बेटी डिजा ने पिता के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है.

भावुक हुई एक्टर की बेटी

डिजा ने पोस्ट में लिखा कि पिता की अचानक हुई मौत ने उन्हें बड़ा झटका दिया है. अभी तक वो इस सच से लड़ रही हैं. डिजा ने बताया उन्हें समझ नहीं आ रहा वो इस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें. डिजा को अपने पिता के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोते देखा गया था. डिजा ने पिता के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन थ्रोबैक यादों में सिद्धांत का उनकी बेटी संग खूबसूरत बॉन्ड देखा जा सकता है. 
 
डिजा ने पोस्ट में क्या लिखा?
सिद्धांत की बेटी अपने पोस्ट में लिखती हैं-  मुझ अभी तक नहीं पता कैसे रिएक्ट करूं. मैं इसे अपने बारे में नहीं बनाना चाहती हूं. लेकिन मेरा पूरा अस्तित्व ही सुन्न पड़ गया है. मैं आपके लिए ओवर पोजेसिव और प्रोटेक्टिव थी. इस पोस्ट के आखिरी वीडियो में मैं आपको आपकी मां से दूर कर रही हूं क्योंकि कोई मेरे पापा को छू नहीं सकता. वो बस मेरे हैं. आप हमेशा मेरे पहले बेस्ट फ्रेंड रहेंगे. आपने मेरी हर परेशानी को सुना, लड़कों से जुड़े मामलों में सलाह दी, आधी पुरुष आबादी को खत्म करने की धमकी दी, हमेशा मुझे बताया कि मैं आपका गर्व हूं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by diz

''आपने मुझे महसूस कराया कि मैं जीवन में कुछ भी और सब कुछ करने योग्य हूं. ऐसे बहुत से वादे हैं जो मैंने आपको भविष्य को लेकर किए थे, जिन्हें मैं कभी पूरा नहीं कर पाऊंगी. लेकिन आपको गर्व महसूस कराने के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी. अपनी हर बात में आपने ये बताने की कोशिश की है कैसे मेरे कुछ भी करने पर (छोटा या बड़ा) आपका सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. मुझे पता है चाहे आप फिजीकली हमारे साथ मौजूद नहीं हैं लेकिन मेरी बड़ी उपलब्धियों पर आप मुस्कुराएंगे और कहेंगे-  मेरी  गुंडी रानी कितनी बड़ी हो गई, पप्पू का दिल गर्व से भर गया है. आई लव यू माई गुगली. आपने मुझे कई सारे निकनेम दिए हैं जिन्हें लेकर मैं अभी शर्मिंदा हो रही हूं. काश आप उन नामों से मुझे फिर से पुकारते.'' 

आई लव यू अप्पा, आपने कहा था- मैं ऐसा पापा हूं जो 60 साल की उम्र में भी रॉकिंग और स्मोकिंग हॉट होगा.  तब मैं आप पर हंसी लेकिन काश आप मुझे गलत साबित करने के लिए यहां मौजूद होते. डिजा ने बताया कि वो अपने पिता को बेहद मिस करेंगी. डिजा ने  पिता को मैसेज दिया कि वो जहां भी रहें खुश रहें और उन्हें गाइड करते रहें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement