scorecardresearch
 

TMKOC: Shailesh Lodha के बाद शो में होगी नई एंट्री, क्या बरकरार रहेगा शो का चार्म?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अबतक का सबसे लंबा रन करने वाला शो रहा है. इंडिया और विदेश दोनों ही जगह इस शो की काफी डिमांड है. पॉपुलैरिटी में भी यह नंबर 1 बना हुआ है. हाल ही में दिलीप जोशी उर्फ 'जेठालाल' ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की थी.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'तारक मेहता...' में होने वाली है नई एंट्री
  • शैलेश लोढ़ा ने किया शो क्विट
  • 'दयाबेन' की भी हो सकती है वापसी

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आया हुआ है. दरअसल, शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह चुके हैं. इसके अलावा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है कि मेकर्स कोशिश में जुटे हैं कि वह 'दयाबेन' को वापस ला सकें. हालांकि, इस रोल को दिशा वकानी ही निभआएंगी या कोई और इसपर प्रोड्यूसर ने कोई टिप्पणी नहीं की. अब खबर आ रही है कि शो में एक नए चेहरे की एंट्री होने वाली है. खुशबू पटेल इसमें एंट्री लेंगी. पोपटलाल संग इनकी जोड़ी बनाई जाने वाली है. आने वाले एपिसोड्स में पोपटलाल की शादी की सीरीज दिखाई जाएगी.

होने वाली है नई एंट्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अबतक का सबसे लंबा रन करने वाला शो रहा है. इंडिया और विदेश दोनों ही जगह इस शो की काफी डिमांड है. पॉपुलैरिटी में भी यह नंबर 1 बना हुआ है. हाल ही में दिलीप जोशी उर्फ 'जेठालाल' ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की थी. उनसे जब पूछा गया कि वह इतने सालों से इस किरदार को निभा रहे हैं, ऐसे में क्या वह इससे बोर नहीं हुए? 

शैलेष लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब

इसपर दिलीप जोशी ने कहा था कि मुझे जेठा का किरदार प्ले करना पसंद है. आज भी जब मैं इसे प्ले करता हूं, तो अच्छा लगता है. इस किरदार में मुझे सिंगिंग करना, डांस करना, लड़ाई करना, कई सीक्वेंस करने को मिलते हैं. मैं वह सब कर रहा हूं जो एक हिंदी फिल्म का हीरो करता है. हम हर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. हर सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं. ऐसे में किसी और को क्या चाहिए होगा. 

Advertisement

Confirm! शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा 'गुड बाय', इस शो में आएंगे नजर

इसके अलावा शैलेश लोढ़ा के शो को क्विट करने को लेकर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता ये सूत्र कौन हैं जो अफवाह फैला रहे हैं. न ही इस पर शैलेष लोढ़ा ने कोई ऑफिशियल बयान दिया है और न ही मैंने कभी कुछ ऐसा कहा है, लेकिन पिछले दो दिनों से न्यूज ने परेशान कर दिया है. अगर कुछ भी होता है, तो इसकी जानकारी जरूर दे दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement