scorecardresearch
 

10 साल बाद Ratan Rajput से मिलीं Sambhavna Seth, फिर हो गई लड़ाई

संभावना सेठ ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संभावना और उनके पति अविनाश, रतन राजपूत के घर पर बैठे दिख रहे हैं. संभावना ने खुलाया किया कि वो और रतन 10 साल पुराने दोस्त हैं. पर आखिर ऐसा क्या हुआ जो रतन राजपूत और संभावना सेठ मिलते ही लड़ पड़े.

Advertisement
X
संभावना सेठ, रतन राजपूत
संभावना सेठ, रतन राजपूत

संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और रतन राजपूत (Ratan Rajput) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेज हैं. संभावना और रतन दोनों ही अब ब्लॉगर भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेसेज का अपना यूट्यूब चैनल है. यूट्यूब वीडियोज के जरिए संभावना और रतन फैंस से अपना सुख-दुख शेयर किया करती हैं. हाल ही में दोनों की मुलाकात पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिसेप्शन पर हुई थी. इसके बाद संभावना ने रतन के घर सरप्राइज विजिट किया और लड़ाई हो गई. जानिये क्यों?

संभावना-रतन में हुई लड़ाई
संभावना सेठ ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संभावना, रतन राजपूत के घर पर बैठी दिख रही हैं. वीडियो में संभावना ने खुलाया किया कि वो और रतन 10 साल पुराने दोस्त हैं. शायद रतन राजपूत और संभावना सेठ की दोस्ती को 10 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. फैंस के लिये इतना ही काफी है कि ये एक्ट्रेसेस इतना अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

वीडियो में संभावना बताती हैं कि वो अविनाश के साथ एक मीटिंग के लिये निकली हुई थीं. रास्ते में रतन राजपूत का घर पड़ा, तो वो उनसे मिलने आ गईं. रतन संभावना की बातें ध्यान से सुन रहीं थीं. तभी उन्होंने अपनी दोस्त को बीच में टोका और कहा कि मैंने इन्हें यहां से निकलने नहीं दिया. दोनों दोस्त इस बात पर अड़ी थीं कि मिलने की शुरुआत किसकी वजह से हुई. तभी संभावना के पति अविनाश अपनी ओर कैमरा करते हुए सच बताते हैं. 

Advertisement

अविनाश कहते हैं कि संभावना जब बीमार थीं, तब रतन का ईमेल आया था. अविनाश कहते हैं कि उन्हें बहुत शॉकिंग लगा कि रतन ईमेल में खुद अपना परिचय दे रही थीं. रतन ने ईमेल में कहा कि वो संभावना के लिये एक बेस्ट होमियोपैथिक डॉक्टर बताना चाहती हैं, जिससे उनके गठिया (Arthritis) की दिक्कत खत्म हो जाएगी. 

मुसीबत में साथ देती हैं रतन 
अविनाश और संभावना दोनों ने ब्लॉग में रतन राजपूत की खूबियों का जिक्र किया है. संभावना कहती हैं कि रतन इकलौती ऐसी टीवी स्टार हैं, जिन्होंने उनकी परेशानी में हालचाल पूछा है. वो कहती हैं कि एक अच्छा इंसान वही होता है, जो किसी की खुशियों में साथ दे ना दे, लेकिन परेशानियों में जरूर साथ खड़ा रहता है. रतन राजपूत भी इस तरह की इंसान हैं, जो हमेशा मुश्किल समय में साथ देती नजर आती हैं. 

अविनाश कहते हैं कि संभावना भी ऐसी ही हैं. वो किसी की खुशियों में दिखें ना दिखें, लेकिन दुख में साथ देना जानती हैं. सालों बाद दो सहेलियों के बीच हुई बातचीत और खट्टी-मीठी नोंकझोक फैंस को काफी पसंद आ रही है. यूजर्स संभावना-रतन राजपूत को ज्यादा से ज्यादा वीडियोज में देखने की इच्छा जता रहे हैं. देखते हैं कि ये एक्ट्रेसेस फैंस के लिये और कितने वीडियोज साथ बनाती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement