नोरा फतेही एक ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने अपने शानदार डांस से बॉलीवुड में कदम जमाए हैं और अपनी एक पहचान कायम की है. कुछ समय पहले नोरा 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थीं. नोरा अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के मंच पर नजर आएंगी. इस दौरान नोरा, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस संग 'कांटे नहीं कटते' सॉन्ग पर डांस करती भी नजर आएंगी.
नोरा का वीडियो हो रहा वायरल
नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं. उनके नए से लेकर पुराने वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं. नोरा फतेही इस लेटेस्ट वीडियो में ब्लू थाई हाई स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. वहीं, टेरेंस लुईस डैपर सूट में नजर आ रहे हैं. नोरा के साथ मंच पर दिव्या खोसला कुमार भी नजर आएंगी. इसके अलावा नीलम कोठारी और चंकी पांडे भी शो का हिस्सा होंगे. इनके साथ मलाइका और टेरेंस डांस करते नजर आएंगे.
नोरा फतेही कई रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा की फैन्स भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. नोरा ने अपनी पहचान 'दिलबर' और 'गर्मी' जैसे शानदार गानों से बनाई है. नोरा फतेही का हाल ही में 'छोड़ देंगे' और गुरू रंधावा के साथ 'नाच मेरी रानी' गाना भी रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स द्वारा काफी प्यार मिला है.
मलाइका अरोड़ा ने किया 'बाबूजी' पर धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने में सक्सेसफुल है. कंटेस्टेंट्स पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से जजेज का दिल जीत रहे हैं. इस पॉपुलर रियलिटी शो को गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा जज कर रहे हैं. अक्सर इन तीनों को स्टेज पर अपने डांस मूव्ज दिखाते देखा गया है. कंटेस्टेंट्स संग थिरकते भी यह नजर आए हैं.