scorecardresearch
 

बिग बॉस OTT में जाने से पहले नेहा भसीन ने किया था राहुल वैद्य को फोन, पूछे ये सवाल

बोल्ड और बिंदास नेहा भसीन के शो में आने को लेकर काफी बज बना हुआ है. नेहा के लिए बिग बॉस का मंच बिल्कुल नया है. ऐसे में सिंगर ने इस शो के बारे में जानने के लिए एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को फोन किया था. 

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा भसीन ने किया था राहुल को फोन
  • राहुल ने दिए नेहा को टिप्स
  • बिग बॉस ओटीटी में दिखेंगी नेहा

जानी मानी सिंगर नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. बोल्ड और बिंदास नेहा भसीन के शो में आने को लेकर काफी बज बना हुआ है. नेहा के लिए बिग बॉस का मंच बिल्कुल नया है. ऐसे में सिंगर ने इस शो के बारे में जानने के लिए एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को फोन किया था. 

नेहा ने किया था राहुल वैद्य को फोन

स्पॉटबॉय से बातचीत में नेहा भसीन ने बताया कि उन्होंने राहुल वैद्य को फोन किया था ताकि वे बिग बॉस के गेम को बेहतर तरीके से समझ सके. नेहा ने कहा- हां मैंने राहुल को फोन किया था. हमारे बीच क्या बात हुई ये मैं नहीं बताऊंगी. मैं बस राहुल की सलाह चाहती थी कि मुझे ये शो करना चाहिए या नहीं. मैं राहुल के नजरिए से शो के फायदे नुकसान जानना चाहती थी. ये सब बताने के बाद राहुल ने कहा था कि मैं खुद फैसला लूं शो में जाने को लेकर. मगर उस समय तक मैं शो के लिए हां कर चुकी थी. 

'काम के लिए तरसने की खबरें झूठी, लूंगी एक्शन' अफवाहों पर भड़कीं सपना चौधरी
 


नेहा भसीन ने बताया कि उन्होंने बिग बॉस के शोज नहीं देखे हैं. बस कुछ क्लिप देखकर वे शो में जा रही हैं. पूरा शो या एपिसोड नेहा ने नहीं देखा है. नेहा का कहना है कि अगर वे पूरा शो देखकर जाती तो शो में कभी जाती ही नहीं क्योंकि वो बहुत डरावना है.

Advertisement

24 घंटे स्ट्रीमिंग से बोल्ड फॉर्मेट तक, क्या होगा बिग बॉस OTT में खास?
 

नेहा से जब पूछा गया कि वे शो में झगड़ों से कैसे निपटेंगी? जवाब में नेहा ने कहा- पूरे दिन तो झगड़े नहीं होंगे ना. पूरा दिन कोई कैसे लड़ सकता है. अगर कभी स्टैंड लेना होगा तो मैं लूंगी. वो अपने आप अंदर से आ जाएगा. मैं ऐसी शख्स नहीं जिसे कोई बुली कर सके. मैं अपने प्वॉइंट को सामने वाले को बेइज्जत किए बिना रख सकती हूं. नेहा के फैंस उनकी शो में एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

 

Advertisement
Advertisement