नकुल मेहता टीवी इंडस्ट्री के सबसे लवेबल सेलेब में से एक हैं. स्क्रीन पर इनकी रोमांटिक एक्टर की छवि बनी हुई है. फैन्स इन्हें इसी अंदाज में देखना भी पसंद करते हैं. नकुल अपने आप में एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आज भी कई रिजेक्शन्स फेस करते हैं. कई रोल्स के लिए नकुल ऑडिशन्स देते हैं, लेकिन रिजेक्ट हो जाते हैं. आखिर करियर में इस स्टेज पर आने के बावजूद नकुल मेहता कैसे इस रिजेक्शन से डील करते हैं, एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया.
नकुल ने कही मन की बात
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में नकुल ने कहा, "मैं आज भी ऑडिशन देने जाता हूं और वह मुझे नहीं मिलते हैं. मैं रिजेक्ट हो जाता हूं. कोई कारण नहीं होता. आप इकलौते इंसान नहीं होते हो उस किरदार को प्ले करने के लिए. आप जैसे और भी कई एक्टर्स होते हैं जो वह रोल करना चाहते हैं, जिसके लिए आप ऑडिशन देने गए हुए होते हो. मेकर्स को आप नहीं, कोई और उस किरदार के लिए सही लगता है. ठीक भी है. इसलिए, ऐसा नहीं कि मैं ऑडिशन्स नहीं देता. देता हूं. कई बार वह रोल मैं शिद्दत से करना भी चाहता हूं, लेकिन मुझे चुना नहीं जाता."
नकुल आगे कहते हैं कि ऐसा होता रहता है. मुझे लगता है कि आपको इसे पॉजिटिवली लेना चाहिए और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. यह सोचिए कि आप इससे भी बेहतर कुछ कर सकते हैं. लाइफ का हिस्सा होता है रिजेक्शन. आप एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा होते हो, जहां हां से ज्यादा आपको रिजेक्शन फेस करना पड़ता है, क्योंकि अगर आप अपने रिजेक्शन से हार गए तो फिर शायद आप गलत इंडस्ट्री में आ गए हो.
Nach Baliye 6 से नकुल मेहता-जानकी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, दिखी शानदार केमिस्ट्री
शोबिज एक चेतावनी के साथ आपके सामने आता है, वह है रिजेक्शन. कुछ इस रिजेक्शन से सीख लेते हैं तो कुछ इसके आगे खुद को हार बैठते हैं. 10 साल पहले नकुल मेहता ने भी बहुत रिजेक्शन्स फेस किए. नकुल कहते हैं कि मैं खुद को पाया है. अपने रास्ते को ढूंढा है. शुरुआत में हम सभी के लिए यह कर पाना बहुत मुश्किल होता है. आपके पास कोई सपोर्ट करने वाला नहीं होता. लाइफ के हर प्वॉइंट पर यह आपके लिए मुश्किल होता है. आज भी कई बार हम परेशानियां फेस करते हैं. पहले के मुताबिक, अब मैं अपने रिजेक्शन्स को पॉजिटिवली हेंडल करता हूं. जिन चीजों को करने के लिये आप बने होते हो, आपको वही मिलती हैं. इन मौकों पर अपना बेस्ट दो और जीवन में आगे बढ़ो. जो चीज आपको नहीं मिली, यह सोचो कि किसी और के लिए वह चीज बनी थी.