MTV Splitsvilla Season 14 का आगाज हो चुका है. लेकिन पहले ही एपिसोड से कंटेस्टेंट के बीच मतभेद भी शुरू हो चुके हैं. शो पर सबसे क्लासी कंटेस्टेंट माने जाने वाले जोशुआ छाबरा अभी से सुर्खियों में आ गए है. या यूं कहे कि सबकी हिट लिस्ट में आ गए हैं. उनके खिलाफ बातें बननी शुरू हो गई हैं. लगभग हर किसी को जशुआ के एटीट्यूड से प्रॉब्लम होने लगी है. दूसरे एपिसोड में टास्क के दौरान कुछ ऐसी चीजें हुई जिससे सभी उनसे खफा से नजर आए. वहीं जोशुआ को शो के फैंस के भी तानों का सामना करना पड़ा.
'टच कैसे किया'
इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद जोशुआ के खिलाफ हेट कमेंट्स की भरमार लग गई. जोशुआ आकाशलीना से किसी बात पर नाराजगी दूर करने के लिए बात करते दिख रहे हैं. लेकिन उनका एटीट्यूड कुछ और ही बयां कर रहा है. आकाशलीना से बात करते हुए जोशुआ उनके फेस को पकड़ने लगते हैं. इस बात से आकाशलीना बेहद नाराज हो जाती हैं और दोनों के बीच अनबन हो जाती है.
आकाशलीना उन्हें मना करती हैं और कहती हैं- मेरी परमिशन के बिना मेरा फेस टच नहीं करना. बैक नैरेशन में आकाशलीना बताती हैं कि उन्हें कितना गुस्सा आया था जब जोशुआ ने उनके फेस को अचानक पकड़ लिया था. आकाशलीना ने कहा- मुझे लगा कि उल्टे हाथ का एक थप्पड़ मारूं. उसकी हिम्मत कैसे हुई. यह फेस बहुत एक्सपेंसिव है. आकाशलीना उन्हें स्टूपिड भी कहती हैं.
कंटेस्टेंट्स के गुस्से का शिकार जोशुआ
इसके बाद एक टास्क के दौरान भी जोशुआ को सभी के गुस्से का सामना करना पड़ा. शो में जैसे जोशुआ के खिलाफ मोर्चा सा खुल गया है. टास्क के तहत दो कंटेस्टेंट के पैर और हाथों में रस्सी बांधनी थी. फिर दोनों आपसी समझ से बॉक्सिंग ग्लव्स के कंटेनर को भरेंगे. ये पूरा खेल आपसी समझ का था. जहां जोशुआ फेल होते दिखाई दिए. यहां जोशुआ की जोड़ी कशिश रतनानी के साथ बनी.
गिर गईं कशिश
जोशुआ टास्क के दौरान कशिश पर हावी होते दिखाई दिए. इस वजह से कशिश गिर भी गईं लेकिन जोशुआ पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने ना तो केयर दिखाया, ना ही आपसी समझ बैठाने की कोई कोशिश की. ये देखकर वहां खड़ा हर कंटेस्टेंट उन पर बिगड़ता दिखाई दिया. हर कोई कहने लगा कि जोशुआ कि यही प्रॉब्लम है, वो कहता कुछ है करता कुछ है. यहां तक कि यूजर्स भी कमेंट कर जोशुआ के खिलाफ बोल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जोशुआ सिर्फ अपने पर ध्यान दे रहे हैं. वो यहां डेटिंग करने आए हैं, तो उन्हें अपने पार्टनर का भी ध्यान रखना होगा.
बता दें, जोशुआ एक सुपरमॉडल हैं. वो कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं. वो मिस्टर इंडिया के टॉप 5 हैंडसम फेस में भी रह चुके हैं. फिलहाल तो स्प्लिट्सविला का माहौल गर्म हो गया है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि आगे ये शो क्या मोड़ लेता है.