जैस्मिन भसीन इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 'बिग बॉस 14' के बाद से ही एक्ट्रेस अपने काम और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतती आ रही हैं. यह कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बन चुकी हैं. अब यह जल्द ही मोहसिन खान संग ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी. हाल ही में इनका नया गाना 'प्यार एक तरफा' रिलीज हुआ है, जिसमें यह अमाल मलिक के अपोजिट नजर आई हैं.
स्क्रीन पर जमेगी जोड़ी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जैस्मिन भसीन जल्द ही मोहसिन खान के साथ दिखाई देंगी. दरअसल, मोहित चौहान और श्रेया घोषाल एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं जिसमें इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर दमदार नजर आने वाली है. वीडियो की शूटिंग राजस्थान में होगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब मोहसिन और जैस्मिन साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैन्स को इनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर दमदार दिखाई देने वाली है.
हाल ही में मोहसिन खान ने टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' क्विट किया है. दरअसल, वह केवल एक ही सीरियल के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं. वह वेब सीरीज और बाकी के शोज में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. शो को अलविदा कहते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जो काफी इमोशनल थी. इसके अळावा शिवांगी जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया है.
जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर, बॉयफ्रेंड अली गोनी ने दी बधाई
खबरों में कहा यह भी जा रहा था कि मोहसिन खान टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगे. हालांकि, बाद में एक्टर ने इन खबरों को खारिज करते हुए बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा था कि 'बिग बॉस में मेरे जाने की खबरें गलत हैं. मुझे लगता है कि मैं इस शो के लिए काफी शर्मिला हूं.'