scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: बेहद कीमती है करण का 'कॉफी' हैंपर, Iphone से लेकर गोल्ड जूलरी तक शामिल!

देखा जाए तो यह इकलौता शो है, जिसमें बॉलीवुड टाउन से बड़े स्टार्स आते हैं और इंडस्ट्री के कई राज खोलते हैं. शो में सभी की नजर उस बड़े से 'कॉफी' हैंपर पर होती है. जो भी सेलेब्स करण जौहर के इस शो में आता है, हर कोई वह हैंपर जीतने की चाह रखता है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

'कॉफी विद करण' नए सीजन के साथ जबरदस्त वापसी कर चुका है. एक और धमाकेदार सीजन, नए गेस्ट्स और कुछ खट्टी-मीठी सेलेब्स की जोड़ियां, दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. तीन जोड़ी तो पहले से ही शो में आ चुकी हैं, क्योंकि इसके तीन एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो चुके हैं. अब आगे देखना होगा कि करण जौहर अपने चैट शो में किस जोड़ी को लेकर आएंगे. 

दर्शकों के बीच है करण के शो को लेकर हाइप
देखा जाए तो यह इकलौता शो है, जिसमें बॉलीवुड टाउन से बड़े स्टार्स आते हैं और इंडस्ट्री के कई राज खोलते हैं. शो में सभी की नजर उस बड़े से 'कॉफी' हैंपर पर होती है. जो भी सेलेब करण जौहर के इस शो में आते हैं, हर कोई वह हैंपर जीतने की चाह रखता है. ऐसा हो भी क्यों न, आखिर करण जौहर का यह हैंपर होता ही इतना एक्सपेंसिव और कीमती है कि किसी के भी मन में लालच आ जाए. 

सेलिब्रिटी करण जौहर के शो में चिटचैट करने के अलावा कुछ ऐसी चटपटी बातें भी करते हैं, जिसे देखने और सुनने में दर्शकों का दिल बहलता है. अब आते हैं 'कॉफी' हैंपर पर. तो इसमें कई बड़ी चीजें शामिल रहती हैं. इस बार के सीजन के लिए तो करण जौहर ने इस हैंपर को और भी एक्सपेंसिव और कीमती बनाया है. डायट सब्या के मुताबिक, करण जौहर के इस 'कॉफी' हैंपर में काफी चीजें शामिल हैं. 

Advertisement

लिस्ट पर अगर गौर फरमाया जाए तो इसमें गोल्ड जूलरी, आईफोन, आईपैड, एक स्पीकर, जो मलोन की कैंडल्स, कॉफी मशीन और आजियो की लक्स गुडीज शामिल हैं. इसके अलावा भी चीजें हैं, जिनके बारे में खुद डायट सब्या को भी नहीं पता है. सोचने वाली बात यह है कि करण जौहर जितना पैसा अपने इस चैट शो में लगाते हैं, वह वसूल भी लेते हैं. दर्शकों के बीच इस शो का इतना हाइप और क्रेजीनेस जो देखने को मिलता है. कहा जा रहा है कि इस सीजन में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अनिल कपूर, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और कियारा आडवानी समेत कई सेलेब्स आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement