खतरों के खिलाड़ी 11 शो इस बार धमाल मचा रहा है. कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग हो गई है. सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स की मस्ती करते हुए कई वीडियो और फोटोज छाए रहते हैं. इसी बीच अब एक नया मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स पर भी वायरल सॉन्ग 'बचपन का प्यार' का जबरदस्त फीवर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
'बचपन का प्यार' गाने पर KKK11 की टीम का धमाल
खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मजेदार रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्वेता तिवारी, विशाल, आस्था गिल और सना मकबूल नजर आ रहे हैं. ये सभी लोग वायरल सॉन्ग 'बचपन का प्यार' पर एक साथ झूमते हुए धमाल मचा रहे हैं. 11 घंटे पहले सामने आए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में सबकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिले सलमान खान, शेयर की फोटो
बता दें कि इससे पहले भी खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स के कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं. सभी की शो में एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग हो गई है और अब अक्सर ही एक साथ पार्टी करते हुए देखे जाते हैं. हालांकि, वीडियो में शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स जैसे निक्की तंबोली, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य समेत कुछ लोग मिसिंग हैं.
96 किलो की थीं सारा अली खान, कैसे Fat-To-Fit हुईं एक्ट्रेस, जानें ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी
स्टंट्स के साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी दे रहा है KKK11
इस बार खतरों के खिलाड़ी शो को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई फन एलिमेंट्स एड किए हैं, जो शो के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. वहीं कई नेगेटिव वजहों से भी शो सुर्खियों में बना रहता है. शो को कई चीजों को लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है. अब देखना ये होगा कि इस बार इस शो में कौन बाजी मारता है और ट्रॉफी अपने नाम करता है.