महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस साल एक बार फिर अपने घर के टीवी पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं. शो के इस समय रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. जल्द ही यह टीवी पर भी प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. फैन्स अमिताभ बच्चन को एक बार फिर होस्ट की गद्दी संभालते हुए देखने को लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं. शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
अमिताभ बच्चन के शो का नया वीडियो सामने आया है. फैन्स बेसब्री से शो का इंताजर कर रहे हैं कि आखिर यह शो कब टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स तैयारी में जुटे हुए हैं. इस साल देखना होगा कि आखिर शो में क्या नए बदलाव मेकर्स ने किए हैं. हर बार की तरह इस बार भी बिग बी ही हॉट सीट संभालते नजर आएंगे.
'कौन बनेगा करोड़पति 14' में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को इस सवाल का जवाब एसएमएस के जरिए या फिर सोनीलिव ऐप के जरिए देना होगा. इसके अलावा वह सोनीलिव की ऑफिशियल वेबसाइट से भी वह सोनीलिव ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
करोड़पति बनने का सपना होगा सच, 9 अप्रैल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें तैयारी
'केबीसी 14' के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 से टीवी पर आ रहा है. हर साल यह अपना नया सीजन लेकर अमिताभ बच्चन ने इस शो का हर सीजन होस्ट किया है, केवल तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन वह ऑडियन्स के बीच अपनी जगह बनाने में बुरी तरह फेल हुए थे.