scorecardresearch
 

KBC: लिएंडर पेस-दीपा करमाकर होंगे दिवाली स्पेशल कर्मवीर, शेयर की संघर्ष की कहानी

शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें दीपा अपने संघर्ष की कहानी सुना रही हैं. वह बताती हैं कि कैसे शुरुआत में लोगों ने उनका विश्वास नहीं किया था और अब जब वह सफल हो गई हैं, तब लोग उनकी इज्जत करते हैं. वहीं लिएंडर पेस ने कहा कि उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व विदेश में सबके सामने करने में गर्व महसूस होता है. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, दीपा करमाकर, लिएंडर पेस
अमिताभ बच्चन, दीपा करमाकर, लिएंडर पेस

कौन बनेगा करोड़पति 12 को अपनी पहली करोड़पति मिलने के बाद अमिताभ बच्चन अपने शो पर ओलंपिक खिलाड़ियों का स्वागत करने की तैयारी में लग गए हैं. केबीसी के इस हफ्ते के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में ओलंपिक्स खिलाड़ी लिएंडर पेस और दीपा करमाकर आने वाले हैं. ये दोनों ही अपनी सफलता की कहानी बच्चन और दर्शकों संग बांटेंगे. 

शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें दीपा अपने संघर्ष की कहानी सुना रही हैं. वह बताती हैं कि कैसे शुरुआत में लोगों ने उनका विश्वास नहीं किया था और अब जब वह सफल हो गई हैं, तब लोग उनकी इज्जत करते हैं. वहीं लिएंडर पेस ने कहा कि उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व विदेश में सबके सामने करने में गर्व महसूस होता है. 

 

केबीसी को मिली पहली करोड़पति

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन की पहली करोड़पति बुधवार को मिली है. नाजिया नसीम ने इस शो पर एक करोड़ की धनराशि जीती. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही इस शो में आने की कोशिशें किया करती थीं. उन्होंने बताया कि वह किस तरह लैंडलाइन फोन से कॉल करके अपनी किस्मत आजमाया करती थीं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें इस हफ्ते के स्पेशल मेहमानों की तो लिएंडर पेस भारत के महान टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेनिस की दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है. वहीं दीपा करमाकर भारत जिमनास्ट हैं. उन्होंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रोंज जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी. 


 

 

Advertisement
Advertisement