scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: 24 घंटे देखा बिग बॉस LIVE, फिर बोलीं कश्मीरा, फेक है दिव्या-प्रतीक की लड़ाई

कश्मीरा ने प्रतीक और दिव्या की लड़ाई को पहले से तय किया हुआ प्लान बताया है. कश्मीरा ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा, 24 घंटे का काफी सारा लाइव देखने के बाद पहला एपिसोड देखा. मुझे लगता है कि प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल के झगड़े पहले से प्लान और सोचे समझे लगते हैं. मुझे अभी तक इसमें सच्चाई नहीं दिखी. 

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीरा ने दिव्या-प्रतीक की लड़ाई को बताया फेक
  • दिव्या-प्रतीक बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स हैं
  • दिव्या-प्रतीक लाइमलाइट में बने हुए हैं

बिग बॉस ओटीटी का फर्स्ट एपिसोड ऑन एयर होते ही दो कंटेस्टेंट लाइमलाइट में आ गए. ये दो कंटेस्टेंट हैं दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल. इन दोनों की लड़ाइयां शो के पहले दिन से ही टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. दिव्या और प्रतीक एक दूसरे से भिड़ने के मौके तलाशते हुए नजर आ रहे हैं. दिव्या और प्रतीक की लड़ाई फैंस को काफी इरिटेटिंग और फेक लग रही है. वहीं अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने भी अपना रिएक्शन दिया है. 

प्रतीक-दिव्या की लड़ाई पर कश्मीरा ने कही ये बात
कश्मीरा ने प्रतीक और दिव्या की लड़ाई को पहले से तय किया हुआ प्लान बताया है. कश्मीरा ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा, "24 घंटे का काफी सारा लाइव देखने के बाद पहला एपिसोड देखा. मुझे प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल के झगड़े पहले से प्लान और सोचे समझे लगते हैं. मुझे अभी तक इसमें सच्चाई नहीं दिखी." 

Bigg Boss OTT में आएगा बड़ा ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड में होगी इस TV एक्टर की एंट्री! 

 

किचन ड्यूटीज पर आपस में भिड़े दिव्या-प्रतीक
किचन ड्यूटीज को लेकर दिव्या और प्रतीक के बीच खूब बहस होती है. दोनों ने एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दिव्या ने लड़ाई में प्रतीक से कहा कि उन्हें पॉपुलैरिटी उनकी और वरुण की वजह से मिली है. इसके बाद प्रतीक ने भी दिव्या को फेक बताया. 

Advertisement

बिग बॉस 14 में आने वाले थे प्रतीक, क्या Ex गर्लफ्रेंड पवित्रा की वजह से नहीं ली एंट्री

प्रतीक के खिलाफ गैंग बनाती नजर आईं दिव्या
दिव्या अक्सर ही घर में प्रतीक के खिलाफ दूसरे कंटेस्टेंट्स को भड़काती हुई नजर आ रही हैं. दिव्या इस बात पर चर्चा करती हैं कि उसे कैसे दबाया जाए. दोनों एक दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं. लेकिन फिर भी फैंस और कई सेलेब्स को इन दोनों की लड़ाई पूरी तरह से फेक लग रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement