टीवी एक्टर करण मेहरा का अपनी पत्नी निशा रावल संग विवाद चल रहा है. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके चलते वे करण को जेल भी भिजवा चुकी हैं. पति-पत्नी के झगडे़ में करण को अपने बेटे कविश से जुदाई सहनी पड़ रही है. वे पिछले 100 दिनों से अपने बेटे से नहीं मिले हैं.
करण मेहरा को सता रही बेटे की याद
अब करण से अपने बेटे से दूर नहीं रहा जा रहा है. करण को अपने बेटे की याद सता रही है. करण ने इंस्टा पर बेटे कविश का थ्रोबैक वीडियो शेयर कर बताया है कि वे उसे सभी बुराईयों से बचाकर रखना चाहते हैं. थ्रोबैक वीडियो में करण अपने बेटे संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- मेरे बेटे को याद करते हुए 100 दिनों का इमोशनल तूफान. तुमसे जल्दी मिलने की उम्मीद है. चाहता हूं तुम्हें सभी बुराइयों से सुरक्षित रखूं और वो पिता बनूं जो किस्मत ने मेरे लिए लिखा है.
राज कुंद्रा के बिना गणपति को लेने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत, Photos
पिछले महीने भी करण मेहरा ने बेटे कविश के साथ अपना पुराना वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे बेटे संग खेलते नजर आए थे. तब बेटे को याद करते हुए करण ने बताया था कि पिछले 75 दिनों से वे अपने बेटे से नहीं मिले हैं.
कम नहीं हुआ Sidharth Shukla का फैंडम, निधन के बाद बढ़े करीब 1 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स
करण और निशा का विवाद जब सामने आया था तब मालूम पड़ा था कि वे दोनों शादी में खुश नहीं हैं. करण ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका बेटा निशा रावल के साथ सुरक्षित नहीं है. करण ने निशा संग मारपीट के आरोपों को भी गलत बताया था. वहीं निशा ने करण पर मारपीट करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होने का इल्जाम लगाया था. निशा ने सिर पर चोट के निशान भी दिखाए थे और दावा किया था कि ये करण की हिंसा का नतीजा है. सिर पर लगी चोट और खून बहने की निशा की ये तस्वीर वायरल हुई थी.