scorecardresearch
 

काम्या पंजाबी को आई प्रत्युषा बनर्जी की याद, शेयर किया इमोशनल VIDEO

साल 2016 में प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर ली थी. प्रत्युषा अगर आज होतीं तो 30 साल की हो गई होतीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस और करीबी उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी खास दोस्तों में शुमार काम्या पंजाबी ने भी प्रत्युषा को याद किया है और उनके साथ का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
प्रत्युषा और काम्या
प्रत्युषा और काम्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रत्युषा के निधन पर दोस्त काम्या ने किया याद
  • शेयर किया इमोशनल वीडियो
  • साल 2016 में टीवी की आनंदी ने कर ली थी खुदकुशी

टीवी की दुनिया में काम कर चुकीं प्रत्युषा बनर्जी को लोग आनंदी का रोल प्ले करने की वजह से जानते हैं. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी का रोल प्ले कर के दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी पॉपुलैरिटी भी इस रोल से काफी बढ़ गई थी. मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 2016 में प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर ली थी. प्रत्युषा अगर आज होतीं तो 30 साल की हो गई होतीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस और करीबी उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी खास दोस्तों में शुमार काम्या पंजाबी ने भी प्रत्युषा को याद किया है और उनके साथ का एक वीडियो शेयर किया है.  

काम्या ने शेयर किया वीडियो

काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे काम्या ने प्रत्युषा संग अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयक की हैं और उन्हें याद किया है. वीडियो कुछ तस्वीरों का कोलाज है जिसमें प्रत्युषा संग काम्या की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. काम्या ने कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर करने के साथ लिखा- हैपी बर्थडे आनंदी. 

 

फैंस को आई प्रत्युषा की याद

काम्या द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद तो काफी सारे फैंस और सेलेब्स प्रत्युषा को याद कर रहे हैं और उनकी कमी महसूस कर रहे हैं. कुछ लोग जहां एक तरफ प्रत्युषा को बर्थडे पर विश कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दुखी हैं. दरअसल एक्ट्रेस के निधन के बाद उनके परिवारवालों को शक है कि प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड नहीं की है बल्कि उसे मारा गया है. मगर किसी के भी खिलाफ मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. 

Advertisement

पवित्रा संग रिश्ते को प्रतीक सहजपाल ने बताया था 'Toxic', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बेटी को इंसाफ ना दिला पाने से दुखी पिता

प्रत्युषा के परिवार का ऐसा मानना है कि एक्ट्रेस को अभी इंसाफ नहीं मिला है. उनके मुताबिक प्रत्युषा के जाने के बाद उन्हें और उनके परिवार को अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. कई सारे इंटरव्यूज में प्रत्युषा के पिता ने अपना दुख भी प्रगट किया है. प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर इस मामले में शिकंजा कसा गया था मगर प्रत्युषा के निधन के 3 महीने बाल उन्हें एंटीसिपेट्री बेल मिल गई थी.

 

Advertisement
Advertisement