scorecardresearch
 

'गजब का है दिन' सॉन्ग पर अरुणिता के लिए 'रोमांटिक' हुए पवनदीप, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

पवनदीव ने हाल ही में अरुणिता कांजीलाल के साथ लव सॉन्ग गजब का है दिन पर एक खूबसूरत रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पवनदीप सॉन्ग के लिरिक्स पर रोमांटिक एक्सप्रेशन्स देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे अरुणिता भी काफी एन्जॉय कर रही हैं. पवनदीप और अरुणिता का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. 

Advertisement
X
पवनदीप-अरुण‍िता
पवनदीप-अरुण‍िता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवनदीप-अरुण‍िता का वीडियो वायरल
  • वीडियो में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
  • पवनदीप के वीडियो पर फैंस फिदा

इंडियन आइडल 12 तो खत्म हो गया है, लेकिन शो के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनरअप अरुणिता कांजीलाल के रोमांस के चर्चे अभी भी सुर्खियों में हैं. शो खत्म होने के बाद भी पवनदीप और अरुणिता अपने वीडियो और फोटोज से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. अब एक बार फिर फैंस को पवनदीप और अरुणिता की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली है. 

'गजब का है दिन' सॉन्ग पर अरुणिता-पवनदीप का रोमांटिक अंदाज

दरअसल, पवनदीव ने हाल ही में अरुणिता कांजीलाल के साथ लव सॉन्ग गजब का है दिन पर एक खूबसूरत रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पवनदीप सॉन्ग के लिरिक्स पर रोमांटिक एक्सप्रेशन्स देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे अरुणिता भी काफी एन्जॉय कर रही हैं. पवनदीप और अरुणिता का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. 

पवनदीप के वीडियो पर फैंस बरसा रहे प्यार
अरुणिता संग पवनदीप का रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. अरुणिता और पवनदीप की एक दूसरे संग स्पेशल बॉन्डिंग और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है. पवनदीप के इस वीडियो को महज 15 घंटे के अंदर 2 लाख 14 हाजर से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. फैंस खूब सारे हार्ट इमोजी के साथ पवनदीप और अरुणिता के रोमांटिक वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

जब विज्ञापन करना स्टार्स को पड़ा महंगा, कंपनी समेत सेलेब्स की लगी क्लास

पवनदीप ने अरुणिता की बिल्डिंग में लिया फ्लैट, म्यूजिक स्टूडियो सेट करने का प्लान!

बता दें इंड‍ियन आइडल 12 में पवनदीप और अरुण‍िता के बीच रोमांट‍िक एंगल को खूब भुनाया गया था. इस वजह से कई लोगों ने शो की खूब आलोचना भी की थी. बाद में पवनदीप ने यह बयान दिया था कि अरुण‍िता के साथ उनकी बॉन्ड‍िंग सिर्फ दोस्ती की है, उनके बीच इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. ये बात कितनी सच है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement