पिछले दिनों हिना खान के पिता का आकस्मिक निधन हो गया था. इस खबर ने हिना को झकझोर दिया. वे अपने पिता के बेहद करीब थीं. सोशल मीडिया पर हिना अक्सर पिता की याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब हिना खान ने बताया है कि उनके पिता के निधन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें मैसेज कर सांत्वना दी थी.
प्रियंका के मैसेज ने छुआ हिना का दिल
एक इंटरव्यू में हिना ने बताया कि पिता के निधन के बाद प्रियंका के मैसेज ने उन्हें काफी स्पेशल फील कराया. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद प्रियंका ने समय निकालकर उन्हें एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा जो उनके दिल को छू गया. हिना खान कहती हैं- मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं, लेकिन मैं थोड़ा सा बताऊंगी. प्रियंका चोपड़ा एक बिजी पर्सनैलिटी हैं. मेरे पिता के निधन के बाद वे मुझे मैसेज भेजती हैं वो भी लंबा चौड़ा. क्योंकि वो समझती हैं कि पिता को खोना क्या होता है. प्रियंका का ये जेस्चर काफी स्पेशल और दिल को छू लेने वाला था.
अनुराग कश्यप की हुई एंजियोप्लास्टी, सीने में दर्द उठने के बाद किए गए एडमिट
मालूम हो, हिना और प्रियंका की मुलाकात कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुई थी. इवेंट से दोनों की फोटो भी वायरल हुई थी. इस इवेंट के बाद से ही दोनों अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. कान्स में मुलाकात के बाद हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा के लिए एक पोस्ट भी लिखी थी. जिसमें उन्होंने देसी गर्ल की तारीफ की थी.
19 साल की इस TV एक्ट्रेस के 20M फॉलोअर्स, हिना खान-रुबीना को छोड़ा पीछे
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले उनका म्यूजिक वीडियो पाथर वर्गी रिलीज हुआ है. गाने को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. इसके अलावा हिना खान के कई और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इन दिनों हिना खान अपनी फैमिली संग वक्त बिता रही हैं.