scorecardresearch
 

Bigg Boss 15:'7 दिन में प्यार, गेम खेल रही है माइशा,' Andy Kumar ने कही ये बात

हाल ही के एपिसोड में माइशा अय्यर और ईशान सहगल एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आए थे. इसके बाद उमर रियाज ईशान को समझाते हुए दिखे थे कि उन्हें अपने दिल के साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना चाहिए और गेम पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए. 

Advertisement
X
एंडी कुमार और माइशा अय्यर
एंडी कुमार और माइशा अय्यर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंडी कुमार ने माइशा-ईशान की लव स्टोरी पर किया रिएक्ट
  • एंडी को फेक लगता है माइशा का प्यार
  • उमर रियाज की एंडी ने की तारीफ

बिग बॉस 15 में माइशा अय्यर और ईशान सहगल की रोमांटिक केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है. शो के पहले हफ्ते में ही माइशा और ईशान एक दूसरे के साथ इंटीमेट होत हुए नजर आए. ऐसे में घरवालों समेत कई सेलेब्स का यह मानना है कि माइशा और ईशान की लव स्टोरी फेक है और दोनों गेम में आगे बढ़ने के लिए प्यार के ट्रैक का सहारा ले रहे हैं. माइशा और ईशान की लव स्टोरी पर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एंडी कुमार का रिएक्शन भी सामने आया है. 

एंडी को फेक लगता है माइशा का प्यार

बिग बॉस सीजन 15 के नए लव बर्ड्स माइशा अय्यर और ईशान की लव स्टोरी को एंडी ने गेम का हिस्सा बताया है. वहीं दूसरी ओर एंडी ने उमर रियाज की तारीफ भी की है. एंडी ने ट्वीट कर लिखा, "उमर रियाज बैंग ऑन हैं. हर कोई देख सकता है कि माइशा अय्यर गेम खेल रही है और ईशान सहगल एक खोए हुए पप्पी हैं. 7 दिनों में आई लव यूं." इसके साथ एंडी ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई है. एंडी ने अपने ट्वीट में आगे उमर की तारीफ करते हुए लिखा है कि उमर रिजाज आखिरकार धमाल मचा रहे हैं. 

 

 Bigg Boss 15: इंग्लिश बोलने पर शमिता शेट्टी पर भड़कीं अफसाना खान, बोलीं- बड़ी होगी अपने घर में 

Advertisement

उमर ने ईशान को दी गेम पर फोकस करने की सलाह
हाल ही के एपिसोड में माइशा अय्यर और ईशान सहगल एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आए थे. इसके बाद उमर रियाज ईशान को समझाते हुए दिखे थे कि उन्हें अपने दिल के साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना चाहिए और गेम पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

Bigg Boss 15: क्या शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं करण कुंद्रा? तेजस्वी प्रकाश के सवाल पर दिया ये जवाब 

उमर को भी फेक लगता है माइशा का प्यार
उमर घर से बेघर करने के लिए भी माइशा का नाम लेते हैं और कहते हैं कि उन्हें लगता है कि माइशा गेम खेल रही है. इस बात को लेकर उमर की ईशान से लड़ाई भी हो जाती है. लेकिन फिर उमर ईशान से कहते हैं कि वो उन्हें एक भाई की तरह मानते हैं. इसलिए माइशा की वजह से उन्हें उदास देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगता है. उमर कहते हैं कि उन्हें लगता है कि ईशान काफी इमोशनल हैं और उन्हें माइशा से सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, लड़ाई करने के बाद उमर और ईशान एक दूसरे को गले लगाकर सारी गलतफहमी दूर कर लेते हैं.

 

Advertisement
Advertisement