टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा ने नौ साल साथ रहने के बाद अपने रास्ते एक-दूसरे से अलग कर लिए थे. फैन्स को इन दोनों के बारे में सुनकर शॉक लगा था. हालांकि, अब दोनों ही अपने करियर में काफी अच्छा काम कर रहे हैं और पर्सनल लाइफ में भी अब सेटल हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब दोनों के लिए अपने ब्रेकअप के बारे में बात करना मुश्किल हो रहा था.
साल 2015 में दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में आई थीं. वह इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं. ब्रेकअप के दौरान एक्ट्रेस की हड्डी टूटी थी, जिसके बाद उनके पेरेंट्स उनकी मदद के लिए आगे आए थे. एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें दिव्यांका ने शरद मल्होत्रा संग ब्रेकअप के बाद होने वाली परेशानियों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने शूटिंग के दौरान का भी एक्सपीरियंस शेयर किया था.
दिव्यांका ने कही थी यह बात
द इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में दिव्यांका ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद, मेरे लिए सेट पर शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता था. मैं अंदर से रो रही होती थी, लेकिन मैं बाहर से शो नहीं करती थी कि मैं दुखी हूं. अंदर तूफान था. मेरी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही थी. मुझे फूड-पॉइजनिंग तक हुआ. मेरे आसपास मौजूद लोग कहने लगे थे कि कुछ तो तुम्हारी जिंदगी में परेशानी चल रही है. यह हड्डी टूटने वाली चीज सामने आई और फिर सब कुछ ठीक होता चला गया. मैं हड्डी टूटने की समस्या देख रही थी और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर ध्यान देने लगी थी. अचानक मुझे महसूस होने लगा कि अगर मैं इन चीजों पर ध्यान दे सकती हूं तो ब्रेकअप मेरे लिए कुछ भी नहीं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने रामायण में निभाया था अप्सरा का रोल, क्या आपको याद है?
ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी जिंदगी को अलग तरह से देखने लगीं. खुद से प्यार करने से लेकर वह उन्होंने खुद के लिए सगाई की अंगूठी भी खरीदी. अकेले डिनर पर गईं, जब तक उन्हें अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिल गया. विवेक दहिया को दिव्यांका ने डेट करना शुरू किया और अब दोनों साथ में शादीशुदा जीवन अच्छी तरह बिता रहे हैं. दोनों ने साल 2018 जुलाई में शादी रचाई थी. इस समय दिव्यांका त्रिपाठी टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में व्यस्त हैं और साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं.