scorecardresearch
 

'तारक मेहता...' में दयाबेन का रोल करेंगी दिव्यांका त्रिपाठी? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

दिव्यांका त्रिपाठी अब भारत वापस आ गई हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब चर्चा भी देखने को मिल रही थी. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिव्यांका त्रिपाठी पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आएंगी. मगर अब इन सारी अटकलों पर एक्ट्रेस ने खुद फुलस्टॉप लगा दिया है और बताया है कि आखिर सच्चाई क्या है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका त्रिपाठी ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर की बात
  • तारक मेहता में नहीं आएंगी नजर
  • KKK 11 की शूटिंग खत्म पर भारत वापस आईं

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में साउथ अफ्रिका टूर से भारत वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस केपटाउन, खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग के सिलसिले में गई हुई थीं. यहां पर उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की और इस दौरान की फोटोज भी शेयर की. दिव्यांका त्रिपाठी अब भारत वापस आ गई हैं.

दिव्यांका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब चर्चा भी देखने को मिल रही थी. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिव्यांका त्रिपाठी पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आएंगी. मगर अब इन सारी अटकलों पर एक्ट्रेस ने खुद फुलस्टॉप लगा दिया है और बताया है कि आखिर सच्चाई क्या है. 

तारक मेहता का पार्ट बनने पर दिव्यांका का इंकार

दिव्यांका त्रिपाठी से जब हाल ही में इस शो से जुड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने शो का हिस्सा बनने की खबरों से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि- वैसे तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक शानदार शो है और सभी लोग इसे पसंद करते हैं. मगर मैं इस शो से जुड़ने के लिए उत्सुक नहीं हूं. मैं किसी नए कॉन्सेप्ट और नए चैलेंज के इंतजार में हूं. 

Advertisement

 

दयाबेन का रोल हुआ था ऑफर

दरअसल इस खबर को लेकर काफी समय से ये चर्चा चल रही थी कि क्या दिव्यांका शो में दयाबेन के रोल में नजर आ सकती हैं. दिव्यांका टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उनपर भरोसा करते हैं. ऐसे में इस बात को लेकर खबरें चल रही थीं कि असित कुमार मोदी ने भी इस शो के सबसे दमदार किरदार के लिए दिव्यांका को अप्रोच किया है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से सफाई देकर फैंस की उलझन दूर कर दी. 

साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!

प्रोमो वीडियो में मगरमच्छ को गोद में लिए दिखी थीं दिव्यांका

वहीं खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की बात करें तो दिव्यांका त्रिपाठी इस शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. शो से उनका एक प्रोमो वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे एक मगरमच्छ को गोद में बैठाए नजर आ रही थीं और उसे लोरी सुनाकर सुलाने की कोशिश कर रही थीं. वीडियो में उनकी दिलेरी देख फैंस दंग रह गए थे.

 

Advertisement
Advertisement