scorecardresearch
 

BB Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने खोया आपा, प्रतीक सहजपाल को सरेआम दी गाली!

वीकेंड का वार के अभी तक जो भी प्रोमो सामने आए हैं उससे साफ जाहिर है कि प्रतीक की जमकर क्लास लगने वाली है. प्रतीक को हरकतों पर सलमान खान इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर प्रतीक को गाली दे दी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान ने दी प्रतीक को गाली
  • गाली देने पर सलमान की आलोचना
  • वीकेंड का वार में लगेगी प्रतीक की क्लास

बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से प्रतीक को कई बार डांट भी सुनने को मिली थी. अब प्रतीक अपना वही पुराना गेम बिग बॉस 15 में भी खेलते नजर आ रहे हैं. प्रतीक बेमतलब के पंगे ले रहे हैं. कंटेंट के लिए वे एग्रेसिव हो रहे हैं. घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले हफ्ते में प्रतीक ने जमकर हंगामा मचाया. अब वीकेंड का वार में प्रतीक की इन सभी हरकतों पर सलमान खान फैसला सुनाएंगे. 

सलमान खान ने लगाई प्रतीक की क्लास
वीकेंड का वार के अभी तक जो भी प्रोमो सामने आए हैं उससे साफ जाहिर है कि प्रतीक की जमकर क्लास लगने वाली है. प्रतीक की हरकतों पर सलमान खान इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर प्रतीक को गाली दे दी. सलमान खान ने प्रतीक की क्लास लगाते हुए कहा- ''प्रतीक तुम बेवकूफ लग रहे हो. कोई अगर ये कहता है मेरी मां और बहन बाथरूम में होती तब भी मैं यही करता गेम के लिए..वाह. मतलब गेम मां और बहन से बढ़कर है. विधि अगर चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी. अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी....''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Cruise Drugs Case: क्यों Aryan Khan की बेल को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने किया रिजेक्ट?
 

सलमान खान के गाली देने पर बवाल, फैंस ने किया बचाव
प्रोमो में सलमान खान की गाली को बीप किया गया, लेकिन जिस तरह से सलमान खान ने खुलेआम प्रतीक को गाली दी है कई यूजर्स उसकी निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स शो की टीआरपी के लिए कुछ भी करते हैं. गाली देने पर सलमान खान की आलोचना की जा रही है. नेशनल टीवी पर सलमान खान को गाली देता देख लोग चौंक रहे हैं. कईयों का मानना है कि बज बनाने के लिए मेकर्स ने इस तरह का प्रोमो एडिट किया है. लोगों ने मेकर्स को भी लताड़ लगाई है. उन्हें लगता है कि मेकर्स ने टीआरपी के लिए सलमान को गाली देते हुए दिखाया है. 

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर भड़के Salman Khan, बोले- 'अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी...'
 

एक शख्स ने लिखा- सलमान खान कभी नेशनल टीवी पर गाली नहीं दे सकते. मेकर्स ने सलमान का प्रोमो इस तरह से एडिट किया है. ये बात सलमान खान को भी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. वहीं दूसरे शख्स ने लिखा किसी किताब को उसके कवर से जज मत करो. पूरा एपिसोड देखो तब किसी को शेम करना. खैर, अब ये तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि सलमान खान ने गाली दी या फिर मेकर्स ने सेंसेशन क्रिएट करने के लिए ऐसा प्रोमो काटा.

 

Advertisement
Advertisement