scorecardresearch
 

BB15: मानसिक बीमारी से जूझ चुकी हैं Devoleena Bhattacharjee की मां, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल

एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था, जब उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. इससे बाहर निकालने के लिए वह उन्हें अब्रॉड घुमाने लेकर जाना चाहती थीं, लेकिन वह नहीं गईं, क्योंकि उनके मन में आया था कि मैं उन्हें वहां एक मेंटल असायलम में छोड़ आऊंगी.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना ने सुनाया किस्सा
  • एक्ट्रेस हुईं इमोशनल

टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' के लेटेस्ट एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था, जब उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. इससे बाहर निकालने के लिए वह उन्हें अब्रॉड घुमाने लेकर जाना चाहती थीं, लेकिन वह नहीं गईं, क्योंकि उनके मन में आया था कि मैं उन्हें वहां एक मेंटल असायलम में छोड़ आऊंगी. इस पूरे किस्से को बताते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी काफी इमोशनल भी हुईं. 

देवोलीना ने सुनाया पूरा किस्सा
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर में एक टास्क रखा गया था, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक गहरा राज बताना था. टास्क के दौरान देवोलीना काफी इमोशनल हुईं. इसके बाद उन्होंने अपना डार्क सीक्रेट सभी के साथ शेयर किया. निशांत ने एक कटोरे में से चिट उठाई थी, जिसपर लिखा था कि एक कंटेस्टेंट अपनी मां को घुमाने लेकर जाना चाहती थीं, क्योंकि वह मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. निशांत ने देवोलीना का नाम लिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देवोलीना भट्टाचार्जी ने इमोशनल होते हुए पूरा किस्सा बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि साल 2014 में उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. मुंबई में वह उनके साथ रह रही थीं. मैं अपनी मां को घुमाने लेकर जाना चाहती थीं. बाद में मुझे उनके डर के बारे में पता लगा. यह सब बताते हुए देवोलीना रोने लगती हैं. वह कहती हैं कि मां को लगा कि मैं अगर उन्हें घुमाने लेकर गई तो उन्हें वहीं किसी मेंटल असायलम में छोड़ आऊंगी. राखी इस दौरान एक्ट्रेस को संतावना देती नजर आईं. वहीं, निशांत ने देवोलीना से माफी मांगी. 

Advertisement

Bigg Boss 15 Task: 15 घंटे पोल पर खड़ी रहीं देवोलीना-रश्मि, पैंट में किया टॉयलेट, देखकर दंग रह गए फैंस

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी टास्क में बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं. हाल ही में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक टास्क परफॉर्म किया था, जहां दोनों 15 घंटों तक एक पोल पर खड़ी रहीं. इस दौरान देवोलीना ने टॉयलेट अपने शॉर्ट्स में ही कर लिया. वह रोक नहीं पा रही थीं और पिछले 15 घंटों से वह पोल पर खड़ी थीं. बाकी के कंटेस्टेंट्स को इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेस को टॉर्चर करके पोल से नीचे उतारना था. इस टास्क में रश्मि देसाई जीत गईं.  

 

Advertisement
Advertisement