scorecardresearch
 

डांस दीवाने 3 में अपना टैलेंट दिखाने पहुंचा मजदूर, दुखभरी कहानी सुन इमोशनल हुईं माधुरी

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आद‍िवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है.

Advertisement
X
डांस दीवाने 3 के कंटेस्टेंट उदय और माधुरी दीक्ष‍ित
डांस दीवाने 3 के कंटेस्टेंट उदय और माधुरी दीक्ष‍ित

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 जल्द ही नए चेहरों के साथ शुरू होने वाला है. शो में देश के कोने कोने से डांस के टैलेंट्स अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. अब तक शो के कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं जिनमें शो के कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस देखा जा सकता है. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें गांव के एक माहिर कलाकार उदय कठ‍िन पर‍िस्थ‍ित‍ियों को चुनौती देते हुए डांस के इस मंच तक पहुंचा है. 

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल, उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आद‍िवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है. जज पैनल में शामिल शो के जज धर्मेश येलान्डे उनकी हौसलाफजाई करते हैं और कहते हैं- ये जो चकाचौंध है ना उसे छोड़, अपने हिसाब से अच्छे से डांस करें. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

माधुरी हुईं इमोशनल 

उदय स्टेज पर गजब का डांस परफॉर्मेंस देते हैं जिसपर शो के दोनों जजेज माधुरी दीक्ष‍ित और धर्मेश येलान्डे उन्हें स्टैंड‍िंग ओवेशन देते हैं. प्रोमो में उदय की दुखभरी कहानी सुन माधुरी भी इमोशनल होती नजर आईं. शो में उदय अपनी मां के साथ पहुंचा था. प्रोमो में उदय की प्रतिभा की झलक दिखाई गई है, शो आने पर कंटेस्टेंट की इस प्रतिभा का और भी उदाहरण देखने को मिलेगा. 

Advertisement

इस दिन शुरू होगा डांस दीवाने 3 

मालूम हो कि डांस दीवाने 3, 27 फरवरी से रात 9 बजे शुरू होने वाला है. शो में माधुरी दीक्ष‍ित, धर्मेश येलान्डे और तुषार कालिया बतौर जज नजर आएंगे, वहीं राघव जुयाल शो को होस्ट करेंगे. पिछले दिनों बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में राघव ने इस अपकमिंग शो का प्रमोशन किया. बिग बॉस में शो की छोटी सी कंटेस्टेंट ने भी अपने डांस से सलमान खान  का दिल जीत लिया.  

 

Advertisement
Advertisement