scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: प्रतीक के बिहेवियर से परेशान हुईं दिव्या, रोते हुए बोलीं- लिमिट्स क्रॉस कर रहा

एपिसोड में दिखाया गया कि दिव्या, जो किचन की ड्यूटीज हैंडल कर रही हैं, हाउसमेंट्स से ब्रेकफास्ट को लेकर बात कर रही थी. दिव्या और अक्षरा बात कर रही थीं कि प्रतीक उनकी बातचीत में बीच में घुस गए. कुछ ही मिनटों में उनके बीच लड़ाई बढ़ गई. दोनों एक-दूसरे को बराबर से जवाब दे रहे थे.

Advertisement
X
प्रतीक और दिव्या
प्रतीक और दिव्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस के घर में हंगामा
  • दिव्या-प्रतीक में हो रही खूब लड़ाइयां
  • दिव्या का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन

बिग बॉस ओटीटी के घर में हंगामा शुरू हो चुका है. शो के दो कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो शुरुआत से ही लड़ रहे हैं. यहां तक कि स्टेज पर करण जौहर के सामने भी उनके बीच में बहस हो गई थी. ये दो कंटेस्टेंट्स हैं दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रतीक संग लगातार हो रही लड़ाई से वो परेशान हो गईं और रोने लगती हैं.

दिव्या और प्रतीक में हुईं लड़ाई

एपिसोड में दिखाया गया कि दिव्या, जो किचन की ड्यूटीज हैंडल कर रही हैं, हाउसमेंट्स से ब्रेकफास्ट को लेकर बात कर रही थीं. दिव्या और अक्षरा बात कर रही थीं कि प्रतीक उनकी बातचीत में बीच में घुस गए. कुछ ही मिनटों में उनके बीच लड़ाई बढ़ गई. दोनों एक-दूसरे को बराबर से जवाब दे रहे थे.

रोने लगीं दिव्या

इसके कुछ समय बाद दिव्या को उनके दोस्त शमिता शेट्टी, जीशान खान, राकेश बापत, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित के सामने रोते हुए देखा गया. वो उनसे शिकायत करती हैं कि जब प्रतीक उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं और गलत बातें बोलते हैं तो उनमें से कोई उन्हें (दिव्या) सपोर्ट नहीं करता है.


BB OTT: किसके कितने इंस्टा फॉलोअर्स? घर की हीरोइनों से आगे निकला ये कंटेस्टेंट

Advertisement

ऐश्वर्या राय से मिलती है इन छह महिलाओं की शक्ल, फोटो देखकर हो जाएंगे हैरान
 

शमिता और रिद्धिमा मिलकर उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं. दिव्या रोते हुए कहती हैं कि वो उनमें से नहीं हैं जो बुली होंगी. और उनके भाई और बॉयफ्रेंड ये देख खुश नहीं होंगे. दिव्या ने बताया कि प्रतीक अपनी लिमिट्स क्रॉस कर रहा है और अब वो ये बर्दाश्त नहीं कर सकती. दिव्या रोते हुए कहती हैं प्रतीक उन्हें पूरे दिन गुस्से से घूरता है और उसकी आंखें उन्हें (दिव्या) अनकम्फर्टेबल करती हैं. दिव्या ने ये भी क्लियर किया घूरने से मतलब उनका इससे है कि प्रतीक उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement