बिग बॉस के वीकेंड का वार में सेलेब्स अक्सर शिरकत करते हैं. अब बिग बॉस सीजन 15 में भी ऐसा ही हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में हिना खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं. हिना ने शो के अंदर एक-एक कर कंटेस्टेंट्स से टास्क कराए. बिग बॉस 15 के घर में हिना खान ने कुछ 'तड़का' जोड़ने के लिए कंटेस्टेंट्स को घर के नियम समझाते हुए डांस कराकर घर की ड्यूटीज समझाईं.
हिना खान ने होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करने के बाद घर में एंट्री ली थी. घर के सभी कंटेस्टेंट ने उनका स्वागत किया. इस बीच अफसाना खान ने हिना के वजन को लेकर कमेंट किया.
हिना खान को लेकर अफसाना का कमेंट
अफसाना खान ने बिग बॉस 15 के हाउस में हिना को 'मोटा' बताया. अफसाना ने कहा, 'आप मुझे थोड़े मोटे लग रहे हो, वैसे तो आप बहुत स्लिम हो.' अफसाना की इस बात के जवाब में हिना ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह ऑन-स्क्रीन बेहद स्लिम और खूबसूरत दिखती हैं. सामने से भी ऐसा ही है.
पिता के जाने के बाद बदलीं हिना
हिना खान ने इस साल अपने पिता को खोया है. अप्रैल 2021 में पिता असलम खान के जाने के बाद हिना और उनका परिवार पूरी तरह से टूट गए थे. इसकी वजह से हिना ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे. हिना ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह अपने वजन के बजाए अपनी मेंटल हेल्थ को तवज्जो दे रही हैं.
अपने पोस्ट में हिना खान ने लिखा था, 'कुछ स्पष्ट कारणों से इन महीनों में मेरा कुछ किलो वजन बढ़ गया था और मैंने इसपर ध्यान नहीं दिया कि मेरा कितना किलो वजन बढ़ा है. मेरी मेंटल हेल्थ ज्यादा जरूरी थी और मैं वो चीजें करना चाहती थी जो मुझे खुशी देती हैं. कभी- कभी खुद को छोटी- छोटी चीजें एन्जॉय करने दो, वो करो जो आपको पसंद है बिना ये सोचे कि लोग क्या कहेंगे और हम कैसे दिख रहे हैं. आखिरकार जिंदगी में कुछ भी करने के लिए दिमाग का सही होना बहुत जरूरी है. और मैंने फिजिकल अपीयरेंस की जगह मेंटल हेल्थ को चुना. अब मैं वापस एक्शन में आ गई हूं.'