बिग बॉस 15 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. शो में बिग बॉस ने पूरे गेम को एक बार फिर से पलट दिया है. घरवालों की मनमानी और लगातार तीन बार टिकट-टू-फिनाले टास्क रद्द कराने पर बिग बॉस ने शो में 4 नए चैलेंजर्स को लाकर घरवालों के होश उड़ा दिए हैं. बीते दिन के एपिसोड में टिकट-टू-फिनाले जीतने के लिए करण कुंद्रा और निशांत भट्ट के बीच कॉम्पिटिशन हुआ. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.
- करण-तेजस्वी की हुई लड़ाई
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत में एक बार फिर से लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आए. करण और तेजस्वी ने एक दूसरे को बताया कि उन्हें एक दूसरे से क्या-क्या शिकायते हैं. करण तेजस्वी के बर्ताव से काफी इरिटेट नजर आए.
- तेजस्वी को करण के फिजिकली क्लोज देखकर राखी-देवोलीना नहीं हैं कंफर्टेबल
राखी सावंत बीते दिन के एपिसोड में तेजस्वी को यह समझाती हुई नजर आईं कि वो करण कुंद्रा के साथ बहुत ज्यादा फिजिकली क्लोज ना रहें. राखी ने कहा कि उन्हें हर टाइम एक दूसरे से चिपका हुआ देखकर वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं. देवोलीना ने भी तेजस्वी से यही सब कहा.
Harnaaz Kaur Sandhu एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, पैपराजी को सिर झुकाकर कहा 'नमस्ते', Video
- देवोलीना बोलीं तेजस्वी का बाहर है बॉयफ्रेंड
करण और तेजस्वी की नजदीकियों के बारे में बात करते हुए देवोलीना ने राखी से कहा कि तेजस्वी का बाहर बॉयफ्रेंड है. यह सुनकर तेजस्वी काफी शॉक्ड हो गईं. तेजस्वी ने इस बारे में देवोलीना से भी बात की, जिसपर उन्होंने कहा कि उन्हें नाम नहीं पता, लेकिन बाहर ऐसी खबरें हैं वो किसी को पहले से ही डेट कर रही हैं.
- बिग बॉस हाउस में चैलेंजर्स की एंट्री
बिग बॉस में बीते दिन के एपिसोड में 4 नए चैलेंजर्स की एंट्री हुई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना, आकांक्षा, मुनमुन दत्ता और एक्टर विशाल सिंह ने अपनी एंट्री से घरवालों को शॉक दिया.
- चैलेंजर्स ने किया फेक टास्क
चारों चैलेंजर्स शो में सिर्फ घरवालों को सबक सिखाने और उनसे टिकट-टू-फिनाले टास्क करवाने आए हैं. चैलेंजर्स फेक टास्क की शूटिंग करते हुए नजर आए, जिसे उन्होंने खूब एन्जॉय किया.
- करण-निशांत के बीच हुआ टिकट-टू- फिनाले टास्क
टिकट-टू- फिनाले टास्क का मुकाबला सबसे पहले करण कुंद्रा और निशांत के बीच हुआ. करण के सपोर्टर्स ने निशांत के लिए टास्क मुश्किल बनाया और उन्हें कच्चे अंडे, कच्ची प्याज, हरी मिर्ची खाने को कहा. वहीं दूसरी ओर निशांत के सपोर्टर्स ने करण के लिए टास्क को मुश्किल किया. हालांकि, अंत में टास्क करण कुंद्रा ने जीता.