scorecardresearch
 

Anupamaa शो के Sudhanshu Pandey को Gaurav Khanna की पॉपुलैरिटी से हुई इनसिक्योरिटी?

सुधांशु अनुपमा शो में वनराज शाह का रोल प्ले करते हैं. लेकिन सुधांशु कुछ समय तक शो से गायब दिखे, क्योंकि वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे थे. वहीं गौरव खन्ना को शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसी बीच दोनों की अनबन की खबरें खूब वायरल हुई थीं. 

Advertisement
X
 सुधांशु पांडे,  गौरव खन्ना
सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुधांशु पांडे ने गौरव खन्ना संग अपने रिलेशन पर की बात
  • अनुपमा में वनराज शाह के रोल में दिखते हैं सुधांशु पांडे

अनुपमा टीवी के सबसे हिट और पॉपुलर शो में से एक है. टीआरपी के मामले में इस शो ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. फैंस के बीच इस शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन शो की स्टारकास्ट को लेकर कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अनुपमा के एक्टर सुंधाशु पांडे और गौरव खन्ना के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. खबरें थीं कि दोनों एक्टर्स एक दूसरे की तरफ देखते तक नहीं हैं. अब इस पूरे मामले में सुधांशु पांडे ने खुलकर बात की है. 

गौरव खन्ना संग क्लैश पर सुंधाशु ने तोड़ी चुप्पी

सुधांशु अनुपमा शो में वनराज शाह का रोल प्ले करते हैं. लेकिन सुधांशु कुछ समय तक शो से गायब दिखे, क्योंकि वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे थे. वहीं गौरव खन्ना को शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसी बीच दोनों की अनबन की खबरें खूब वायरल हुई थीं. 

इंटरव्यू में जब सुधांशु से उनके और गौरव खन्ना के बीच ईगो क्लैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ETimes को दिए इंटरव्यू में कहा- सबसे पहले तो लोगों को यह समझने की जरूरत है कि आप सिर्फ एक स्टोरीलाइन पर शो नहीं चला सकते हैं.

 

जब Ex गर्लफ्रेंड Somy Ali ने Salman Khan से कहा था- मुझसे शादी करोगे? एक्टर ने दिया था ये जवाब 

उन्होंने आगे कहा- इससे पहले भी अपूर्व अग्निहोत्री को शो में कुछ समय के लिए लिया गया था. यह एक डेली सोप है, अगर इसे कई सालों तक चलाना है तो हर रोज सेम चेहरे नहीं दिखाए जा सकते हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

राखी सावंत से मोनालिसा तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल रहीं ये एक्ट्रेसेस आज कहां हैं? 

क्या गौरव खन्ना से इनसिक्योर हैं सुधांशु?

सुधांशु ने आगे कहा- जहां तक इनसिक्योरिटी की बात है तो मैं इंडस्ट्री में काफी समय से हूं. मैंने इतना काम किया है कि इनसिक्योरिटी फील करने जैसा मेरे पास कोई कारण ही नहीं है. 

उन्होंने आगे कहा- कम ही लोग जानते हैं कि राजन शाही, जो मेरे पुराने दोस्त हैं, वो शो को चैनल के साथ फाइनैलाइज करने से पहले मेरे पास आए थे. उन्होंने यह तक कहा था कि अगर मैं हां कहूंगा, तभी वो यह शो बनाएंगे. तो मेरे लिए ये सब बहुत मायने रखता है. 

 

Advertisement
Advertisement