scorecardresearch
 

सीरियल 'ये जादू है जिन का' नहीं होगा बंद, अच्छी TRP के बाद मिला एक्सटेंशन!

ये खबर पढ़ने के बाद यकीनन ही सीरियल ये जादू है जिन का के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. शो की स्टोरीलाइन दर्शकों को रोमांचित कर रही है. विक्रम और अदिति की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है.

Advertisement
X
'ये जादू है जिन का' की स्टारकास्ट
'ये जादू है जिन का' की स्टारकास्ट

विक्रम सिंह चौहान और अदिति शर्मा का शो ये जादू है जिन का के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो को लोगों का शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. लेकिन लॉकडाउन के बाद से इसकी टीआरपी में गिरावट आ रही थी. इसके बाद कयास थे कि चैनल इस शो को बंद कर सकता है.

ये जादू है जिन... को मिला एक्सटेंशन
लेकिन काफी हद तक संभव है कि अब ऐसा ना हो. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शो को फिर से अच्छी टीआरपी मिलने लगी है. इसके बाद चैनल शो को एक्सटेंशन देने के बारे में सोच रहा है. सूत्र के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में इस शो ने अच्छा पिकअप किया है. अगले हफ्ते से आईपीएल भी शुरू हो रहे हैं. चैनल की प्लानिंग है कि शो को कम से कम दिसंबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया जाए. 

''आईपीएल का प्रेशर फेस करने के लिए चैनल की कोशिश है कि पॉपुलर शोज को बनाए रखा जाए. ऐसे में किसी नए शो को लाने से सीरियल के मेकर्स पर प्रेशर पड़ता है.''

Advertisement

ये खबर पढ़ने के बाद यकीनन ही ये जादू है जिन का के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. शो की स्टोरीलाइन दर्शकों को रोमांचित कर रही है. विक्रम और अदिति की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है. मालूम हो, लॉकडाउन के बाद टीवी शोज की स्टोरीलाइन में कई सारे ट्विस्ट लाए गए हैं. ताकि लंबे गैप के बाद दर्शकों को फिर से शो के साथ जोड़ा जा सके.

 

 

Advertisement
Advertisement