सीरियल नजर में अंश का किरदार निभाने वाले हर्ष राजपूत का म्यूजिक वीडियो आ रहा है. इसका नाम है “आइना”. इसमें हर्ष के साथ अनुष्का सेन नजर आएंगी. इस म्यूजिक वीडियो में दिखाई जाएगी सौतेले भाई-बहन की कहानी एक गाने के जरिए.
कब रिलीज होगी म्यूजिक वीडियो?
हर्ष और अनुष्का का म्यूजिक वीडियो 26 अगस्त को रिलीज होगा. इस बारे बात करते हुए हर्ष ने बताया कि ये एक सौतेले भाई-बहन की कहानी है. कैसे वो अपनी परेशानियों को सुलझाते हैं. गाने के जरिए इसे बहुत सुंदर तरीके से बताया गया है. अनुष्का के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया.
शूटिंग के बारे में बात करते हुए हर्ष ने बताया, “ इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई में हुई है. अगस्त के महीने में ही और फ़िलहाल तो मैं गुजरात में अपनी फैमिली के साथ रह रहा हूं. लेकिन कुछ दिनों के लिए मैं मुंबई आया था, बस ये म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए लेकिन. जब हमारी शूट चल रही थी तब मुंबई में बहुत जोरों से बारिश थी और सब जगह पानी भरा हुआ था.''
''जहां हम शूट कर रहे थे वहां पानी भरने की वजह से अंदर जाने के लिए हमें घुटनों तक के पानी में चल कर जाना पड़ा. हालांकि, शूटिंग अच्छे से हो गई लेकिन बारिश ने बेहाल कर दिया. लेकिन हमारी टीम ने बहुत मेहनत की उनको मेरा सलाम. बारिश और कोविड, बहुत मुश्किल है ऐसे माहौल में शूट करना, मेरे लिए तो कोविड के बाद ये पहला शूट था तो मेरे लिए एकदम अलग अनुभव था.”
वैसे हर्ष ने ये भी बताया कि जल्द ही वो धमाकेदार वापसी करने वाले है लेकिन फ़िलहाल उनके फैन्स उन्हें म्यूजिक वीडियो में देख सकतें हैं.