बिग बॉस का सीजन 13 खत्म हो चुका है और सिद्धार्थ शुक्ला शो के विजेता बनकर उभरे हैं. अब कहने को तो शो के रनर अप आसिम रियाज रहे हैं लेकिन 10 लाख रुपये लेकर बाहर निकले पारस छाबड़ा. ये शो तो खत्म हो गया है लेकिन पारस छाबड़ा की निजी जिंदगी अभी भी सुर्खियां बटोर रही है.
बिग बॉस में आने से पहले पारस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे थे. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन शो में आकांक्षा को पारस की माहिरा शर्मा के साथ नजदीकियां ज्यादा पसंद नहीं आई और दोनों के रिश्ते में काफी तनाव आ गया.
पारस छाबड़ा भी इस बात से खासा नाराज थे कि उनकी गैरमौजूदगी में आकांक्षा ने उनके बारे में ऐसी बातें बोली जिनसे बचा जा सकता था. अब दोनों साथ तो नहीं रहते हैं लेकिन पारस की नाराजगी साफ देखी जा सकती है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पारस ने आकांक्षा को लेकर विस्तार से बात की है.
जब पारस से पूछा गया कि शो खत्म होने के बाद वो क्या अकांक्षा से मिले, इस पर पारस ने दो टूक कह दिया कि वो दूर ही रहे तो बेहतर है. वो कहते हैं, 'जो बिना मिले इतनी बात कर रहा है, वो मिलने के बाद और कितनी बात करेगा? इससे अच्छा तो यही है वो मुझसे दूर रहे'.
अब ऐसा नहीं है कि पारस के रिश्ते अकांक्षा के साथ पहले से खराब चल रहे हो. ऐसी खबरें थी कि शो के बाद पारस और आकांक्षा शादी करेंगे. लेकिन क्योंकि दोनों के रिश्तों में जबरदस्त तनाव देखने को मिला, इसके चलते ये शादी तो होती नहीं दिखाई दे रही.
खुद पारस इस बात पर बोलते हैं, 'मुझे नहीं पता आकांक्षा ने मेरे पीछे क्या बात की है. अगर मैंने ऐसा कोई भी कमिटमेंट किया होता तो उसकी फैमिली बात करने के लिए तो जरूर आती. लेकिन जब से मैंने अकांक्षा की वो वीडियो देखी है जिसमें वो मेरे बारे में बकवास कर रही है, अगर मैंने कोई कमिटमेंट किया भी होता, मैं फिर भी शादी नहीं करता'.
वैसे आकांक्षा पुरी को पहले पारस की माहिरा के साथ बढ़ती नजदीकियों से कोई तकलीफ नहीं थी. उन्होंने खुद कहा था कि सब फेक है और पारस के गेम प्लान का हिस्सा है. लेकिन बाद में आकांक्षा का रुख बदल गया और उन्हें पारस से दिक्कत होने लगी.
इस पर पारस कहते हैं, 'अगर ये मेरी रणनीति थी और उसे भी इस बारे में पता था, तो इस तरीके से रिएक्ट करने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर ये सब पहले से तय था, तो ऐसा रिएक्शन का क्या मतलब. वैसे भी जो चीज तय नहीं थी उसे तय दिखाकर आप क्या साबित करना चाहते हो? मैं तो आकांक्षा के उस इंटरव्यू को देख हंस रहा था जिसमें वो ब्रेकअप के बाद रोती हुई नजर आ रही है क्योंकि जब वो ये सब कर रही थी उसने कितना सारा मेकअप कर रखा था, कितनी बेवकूफ लग रही थी वो'.
बता दें, इस समय पारस का आकांक्षा पुरी के साथ जरूर अच्छा रिलेशन नहीं चल रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी शादी के लिए लड़की देखना शुरू कर दिया है. वो इस समय कलर्स चैनल पर चल रहे शो मुझसे शादी करोगे में दिख रहे हैं. उनके साथ शो में शहनाज गिल भी अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं.
(ALL IMAGES- INSTAGRAM)