बिग बॉस का सीजन 13 अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इस सीजन में एक तरफ आसिम और हिमांशी का प्यार परवान चढ़ा तो वही दूसरी तरफ सिद्धार्थ और शहनाज की क्यूट जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
फैंस को तो सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने ट्विटर पर इन्हें सिडनाज का नाम दे डाला. अब शो तो खत्म हो गया है लेकिन शहनाज के मन में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्यार अभी भी बरकरार है.
शहनाज इस समय कलर्स पर चल रहे शो मुझसे शादी करोगे में दिख रही हैं. शो में उनका स्वयंवर करवाया जाएगा. अब वैसे तो शहनाज स्वयंवर के चलते कई लड़कों से मिल रही हैं लेकिन उनके दिल में तो बसे हुए हैं सिद्धार्थ शुक्ला.
दरअसल शो में ऐसा देखा गया है कि शहनाज गिल किसी भी लड़के से ज्यादा घुल मिल नहीं रही हैं. वो जिस तरीके से सिद्धार्थ के साथ मस्ती किया करती थीं, जिस तरीके से उनके साथ बॉन्डिंग बनाती थीं, वो इस शो में नजर नहीं आ रहा है.
अब खुद शहनाज ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने पारस से शादी करने आई अंकिता श्रीवास्तव को बताया है कि उनका मन कही और लगा हुआ है. वो कहती हैं 'हाथ मैं भी पकड़ सकती थी लेकिन जब मेरे मन में सिद्धार्थ है तो मैं किसी और का हाथ कैसे पकड़ सकती हूं'.
बिग बॉस के घर के अंदर सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं थी. दोनों एक दूसरे से लड़ते जरूर थे, लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते थे. शहनाज ने बिग बॉस के घर में कई बार बोला था कि वो सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं.
इसी के चलते जब शो खत्म हो गया, शहनाज ने सिद्धार्थ को काफी याद किया. सिद्धार्थ शुक्ला ने जब मुझसे शादी करोगे में स्पेशल एंट्री मारी थी, तब शहनाज की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने सिद्धार्थ को कसके गले लगा लिया और रोने लगी थीं.
अब शहनाज गिल का ये कबूलनामा सवाल खड़ा करता है कि क्या शहनाज सच में अपने स्वयंवर में किसी लड़के को पसंद करेंगी भी या नहीं.
(IMAGES- INSTAGRAM)