scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सादगी से मनाई. इस स्पेशल दिन को थोड़ा यादगार बनाते हुए शोएब ने दीपिका संग फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ ही उन्होंने पत्नी दीपिका के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 2/8
शोएब ने लिखा- 'अल्लाह हमें खुशी और शांति दें जैसा कि वे हमेशा करते हैं और जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ...बाकी ये तो तुम जानती ही हो कि मैं तुमसे बहुत ज्यादा.... हैप्पी एनिवर्सरी.'

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 3/8
इससे पहले दीपिका ने इंस्‍टाग्राम पर एक टिक-टॉक वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में दोनों केक काटकर एक दूसरे को ख‍िलाते नजर आए.

Advertisement
एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 4/8
वैसे ये पहली बार नहीं जब उन्‍होंने अपने स्‍पेशल डे को इस तरह फैंस के साथ शेयर किया है. बर्थडे सेलिब्रेशंस हो या एक-दूसरे का कोई दूसरा खास दिन, दीपिका और शोएब अक्‍सर फोटो या वीडियो शेयर करते रहते हैं.

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 5/8
बता दें दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. दोनों की लव स्‍टोरी काफी दिलचस्‍प है.

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 6/8
दोनों की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर हुई थी. सीरियल में दीपिका और शोएब लीड कैरेक्‍टर्स सिमर और प्रेम के रोल में थे.

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 7/8
धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और आख‍िर में 2018 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लोगों को उनकी ऑन-स्‍क्रीन और ऑफ-स्‍क्रीन जोड़ी काफी पसंद है.    

एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शोएब, पत्नी दीपिका के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • 8/8
दीपिका कक्‍कड़ बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं. वहीं इन दिनों वे सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आ रही हैं.

फोटोज-Shoaib Ibrahim Instagram

Advertisement
Advertisement