भोजपुरी स्टार निरहुआ और काजल राघवानी का गाना 'दबे पांव अहिए नजरिया बचाके' धूम मचाए हुए हैं. दोनों सितारों का ये पुराना गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भोजपुरी गानों को पसंद करने वालों के बीच ये गाना हंगामा मचा रहा है.
निरहुआ और काजल राघवानी का रोमांटिक गाना
निरहुआ और काजल राघवानी का ये गाना रोमांटिक है. इसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आती है. निरहुआ और काजल राघवानी के इस गाने को 25,222,703 व्यूज मिल चुके हैं और ये व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. फैंस के बीच हिट हुआ ये सुपरहिट गाना आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने को कल्पना ने गाया है.
Urfi Javed के बदले सुर, लिखा पोस्ट- 'आप नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं, हिंदू हूं, दलित हूं'
लिरिक्स लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने. म्यूजिक डायरेक्ट किया है राजेश-रजनीश ने. निरहुआ और काजल का ये गाना फिल्म पटना से पाकिस्तान का है. ये फिल्म संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी थी. मूवी में निरहुआ, काजल राघवानी के अलावा आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह भी अहम रोल में थे.
Sunny Deol की शूटिंग के बीच बर्फ में मस्ती, पिता धर्मेंद्र बोले- काश मैं भी वहां होता
सॉन्ग 'दबे पांव अहिए नजरिया बचाके' में काजल राघवानी ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वे साड़ी में हैं. वहीं आपके चहेते निरहुआ शर्ट पैंट में दिखे हैं. निरहुआ और काजल की ये धमाकेदार जोड़ी फैंस आज तक फैंस का दिल जीत रही है. तो देर किस बात की है, आप भी काजल और निरहुआ का ये सुपरहिट सॉन्ग देखें. यकीन मानिए पछताएंगे नहीं, बल्कि एंटरटेन ही होंगे.