मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन कई अच्छी खबरों की सौगात मिली. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी जगत के कई सितारों की शादी की तारीखों को लेकर खबरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि राजकुमार राव और पत्रलेखा 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के साथ अपने परिवार की शांति के लिए बगलामुखी माता के दर्शन को धर्मशाला पहुंचीं. बुधवार की अन्य दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी!
बॉलीवुड के लवबर्ड्स राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर लेकर जा रहे हैं. खबर है कि दोनों 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजकुमार और पत्रलेखा चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल चंडीगढ़ में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी करने वाला है. पहले खबर आई थी कि दोनों जयपुर में शादी करेंगे लेकिन अब उनके वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ का नाम सामने आ रहा है.
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने मुंबई पुलिस की कॉल्स को किया इग्नोर, दोबारा भेजा जाएगा समन!
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत भले ही मिल गई है, पर अभी मुसीबत पूरी तरह से टली नहीं है. आर्यन के पापा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को दो दिन पहले मुंबई पुलिस की SIT टीम ने extortion case (वसूली केस) में पूछताछ के लिए समन भेजा था. उस वक्त पूजा ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से और समय मांगा था. अब दो दिन बीतने के बाद पूजा ने मुंबई पुलिस के फोन कॉल्स को भी इग्नोर कर दिया है.
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने एक हफ्ते के अंदर सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. पहले दिन से ही एंटरटेनमेंट बिजनेस में चौके-छक्के जड़ रहे सूर्यवंशी ने पांचवे दिन भी अपनी इस रफ्तार को कायम रखा है. फिल्म ने पांचवे दिन 100 करोड़ से पार का बिजनेस किया है.
बगलामुखी के दर पर पहुंचे Raj Kundra-Shilpa Shetty, शत्रुओं के नाश के लिए की तांत्रिक पूजा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न केस के आरोप में दो महीने सलाखों के पीछे काटने के बाद सितंबर में जेल से बाहर आए हैं. दोनों राज और शिल्पा के लिए बीते कुछ महीने बेहद मुश्किल भरे थे. पोर्न केस जैसे संगीन मामले में उनकी संलिप्तता पूरे परिवार पर लांछन लगा रही थी. इस मुसीबत से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब राज और शिल्पा दोनों ही भगवान के दर पर परिवार की खुशी की मन्नत मांग रहे हैं.
Wedding Bells: श्रद्धा आर्या से अंकिता लोखंडे तक, शादी के बंधन में बंधने वाली हैं TV की ये हसीनाएं
स्क्रीन पर संस्कारी बहुओं के रोल से लाखों दिलों पर राज करने वाली कई टीवी एक्ट्रेसेस अब रियल लाइफ में भी बहू बनने के लिए तैयार हैं. एक तरफ जहां बॉलीवुड गलियारों में राजकुमार राव-पत्रलेखा और कटरीना कैफ -विक्की कौशल की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं, तो वहीं दूसरी ओर टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की खबरें भी सामने आ रही हैं.