कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जबरदस्त नुकसान हुआ है. बड़ी-बड़ी फिल्मों को अब ओटीटी पर रिलीज करने की मजबूरी हो गई है. अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब से लेकर अजय की भुज तक, इन सभी फिल्मों की अब डिजिटल रिलीज हो रही है. अब खबर आ रही है कि वरुण-सारा की कुली नंबर 1 भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
ओटीटी पर रिलीज होगी कुली नंबर 1?
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक कुली नंबर 1 के मेकर्स फिल्म को थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज कर सकते हैं. फिल्म को इसी साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है. माना जा रहा है कि क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद हैं, इसलिए फिल्म रिलीज को और ज्यादा नहीं टाला जा सकता है. मेकर्स की तरफ से बताया गया है कि ये फैसला मजबूरी में लिया गया है. उनके मुताबिक अगर फिल्म को दिवाली के दौरान रिलीज किया जाएगा तो कुछ हद तक फिल्म अपनी लागत भी निकाल लेगी और दर्शकों के बीच इसका बज ज्यादा रहेगा.
1995 फिल्म की है रीमेक
मालूम हो कि डेविड धवन की इस फिल्म को पहले इसी साल मई में रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. अब खबर आ रही है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज की जाएगी. ऐसे में लोग घर पर बैठ तो इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे लेकिन वो थिएटर वाला मजा शायद मिसिंग रहेगा. कुली नंबर 1 की बात करें तो ये डेविड धवन की ही फिल्म की रीमेक है. साल 1995 में गोविंद और करिश्ता कपूर की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर तलहका मचाया था. अब 25 साल बाद वरुण-सारा भी कुछ ऐसा ही कमाल करने को तैयार हैं.