हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच बीते कई सालों से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे को तलाक तक दे दिया था. लेकिन बच्चों की कस्टडी का मामला अटका रह गया. वो मामला पिछले कुछ समय से कोर्ट में चल रहा है.
एंजेलिना का जज पर आरोप
अब जब ये मामला सुलझता दिख रहा है, उस समय एंजेलिना की तरफ से केस की सुनवाई कर रहे एक जज पर बड़ा आरोप लगा दिया गया है. बताया गया है कि एंजेलिना को ऐसा लगता है कि एक जज के ब्रैड पिट के वकील संग कुछ फाइनेंनशियल इंटरेस्ट हैं. उन्हें लग रहा है कि इस मामले में तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती जब तक हर जरूरी चीच सामने ना रखी जाए. एंजेलिना के अटॉर्नी Samantha Bley DeJean ने इस सिलसिले में कहा है- मेरा क्लाइंट सिर्फ निष्पक्ष जांच चाहता है, किसी भी पक्ष को फायदा ना दिया जाए. पारदर्शिता और निष्पक्षता बहुत जरूरी है.
क्या है पूरा मामला?
जब इतना बड़ा आरोप लगाया है तो ब्रैड की तरफ से भी जवाब आया है. उनके मुताबिक इस बार एंजेलिना जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने माना है कि अब वे हर आरोप का मुंहतोड़ जवाब देंगे. मालूम हो कि एंजेलिना और ब्रैड के 6 बच्चे हैं. दोनों ने साल 2016 में अलग होने का फैसला लिया था. तीन साल बाद कानूनी रास्ता अपनाते हुए दोनों ने डिवोर्स लिया था. अब बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है. एंजेलिना के जज पर लगाए गए आरोप को भी इसी बहस का हिस्सा माना जा रहा है.