न्यूयॉर्क टाइम्स और FX द्वारा बनाई गई सुपरहिट डॉक्यूमेंट्री फिल्म Framing Britney Spears के बाद अब नेटफ्लिक्स ने भी सुपरस्टार अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया है. बता दें कि समंथा स्टार्क द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म फार्मिंग ब्रिटनी स्पीयर्स 5 फरवरी को FX और FX Hulu पर प्रीमियर हुई थी.
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज के बाद एक बार फिर से मीडिया द्वारा महिला सेलेब्रिटी कलाकारों के साथ किए जाने वाले सलूक को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. इससे जुड़े सवालों के जवाब अब तक ब्रिटनी के पिता जैमी स्पीयर्स दे रहे हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जहां NYT और FX द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर चर्चा लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर एरिन ली ने नेटफ्लिक्स के लिए ब्रिटनी की एक अन्य डॉक्यूमेंट्री का निर्माण शुरू कर दिया है.
एरिन को उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म सर्किल के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उनके द्वारा बनाई गई कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की बात करें तो इनमें HBO की मॉमी डेड, डियरेस्ट, आई लव यू और Now Die: The Commonwealth v. Michelle Carter शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री फिल्म डर्टी मनी का भी निर्देशन किया है.
इन सितारों को होना पड़ा ट्रोल
एक तरफ जहां इस नई सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं वहीं NYT की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज के बाद से कुछ सितारों को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. जस्टिन टिंबरलेक, डायना स्वैयर, सारा सिल्वरमैन जैसे कई हॉलीवुड सितारों को ब्रिटनी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए ट्रोल होना पड़ा है.