कोरिया के फेमस K-Pop बॉय बैंड BTS ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. इस बैंड के नए म्यूजिक वीडियो डायनामाइट ने महज 20 मिनट में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं. इसके साथ ही शुरुआती 20 मिनट में डायनामाइट को लगभग एक मिलियन से ज्यदा लाइक्स भी मिल चुके थे. वीडियो के प्रीमियर होने के 4 घंटों में BTS के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर 40 मिनटों में 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.
BTS ने बनाया ये रिकॉर्ड
दोपहर तक ये आंकड़ा 34 मिलियन पर कर चुका था और अब तब 122 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 97 मिलियन से ज्यादा लाइक्स पा चुका है. ये आंकड़ा समय के साथ और बढ़ रहा है. ये BTS का पहला अंग्रेजी गाना है. कोरियाई म्यूजिक बैंड होने के चलते BTS अपनी भाषा में ही गाने को गाया करते थे. हालांकि, अब पहली बार उन्होंने किसी गाने को पूरी तरह अंग्रेजी में रिकॉर्ड किया है.
जहां यूट्यूब इसके नंबर्स अभी रिलीज करने वाला है वहीं माना जा रहा है कि इतिहास में अपना नाम एक और धमाकेदार रिकॉर्ड के साथ दर्ज करवा दिया है. फोर्ब्स के मुताबिक, BTS के गाने डायनामाइट का वीडियो प्रीमियर इतिहास का सबसे बड़ा प्रीमियर था. इस वीडियो को 3 से 4 मिलियन लोग लाइव देख रहे थे. ये अचीवमेंट सही में नहीं बड़ी है.
बता दें कि इसके साथ BTS ने कोरिया की गर्ल ग्रुप BLACKPINK के पिछले वीडियो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. BLACKPINK के गाने How You Like That को इतिहास के सबसे बड़े वीडियो का रिकॉर्ड बनाया था. इसे अपने प्रीमियर पर 1.65 मिलियन व्यूज मिले थे, जिसे BTS ने तोड़ दिया है. असल में ये रिकॉर्ड पहले भी BTS के पास ही था. उनके 30 अगस्त को लाइव आए MTV Video Music Awards 2020 के वीडियो को प्रीमियर पर 1.54 व्यूज मिले थे.