बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर दुनियाभर में नाम कमाया है. एक्टर इरफान खान, जहां हॉलीवुड में रुतबा रखते थे तो वहीं प्रियंका चोपड़ा अब सफल हॉलीवुड अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. हालांकि आगे आने वाले समय में और भी बहुत से भारतीय एक्टर्स हैं, जो आगे आने वाले समय में हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. आइए आपको उनके बारे में बताएं.
धनुष - एवेंजर्स एंडगेम बनाने वाली डायरेक्टर जोड़ी रुसो ब्रदर्स की नई फिल्म द ग्रे मन के साथ धनुष अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड के बड़े स्टार्स रायण गोसलिंग, 'कैप्टेन अमेरिका' क्रिस एवन्स, आना दे अरमास संग जूलिया बटर्स, रेगे-जॉन पेज, बिली बॉब थोरंटन और अन्य एक्टर्स होंगे. यह फिल्म, लेखक Mark Greaney की लिखी किताब द ग्रे मैन पर आधारित है.
THE GRAY MAN cast just got even better.
— NetflixFilm (@NetflixFilm) December 17, 2020
Jessica Henwick, Wagner Moura, Dhanush, and Julia Butters will join Ryan Gosling, Chris Evans, and Ana de Armas in the upcoming action thriller from directors Anthony and Joe Russo. pic.twitter.com/SJcz8erjGm
शोभिता धुलिपाला - स्लमडॉग मिलियनेर फिल्म के एक्टर देव पटेल की फिल्म मंकी मैन में शोभिता धुलिपाला काम करने जा रही हैं. इस फिल्म के जरिए देव पटेल बतौर निर्देशन अपना डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में शोभिता ने अपने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
वीर दास - मस्तीजादे एक्टर और कॉमेडियन वीर दास, द बबल नाम के मेटा कॉमेडी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. यह अमेरिका के फेमस डायरेक्टर Judd Apatow द्वारा लिखित और निर्मित प्रोजेक्ट होगा जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. वीर इससे पहले Whiskey Cavalier नाम के अमेरिकन शो में नजर आ चुके हैं.
अली फजल - अली फजल, बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने हॉलीवुड में बहुत जल्दी कदम रखा था. फास्ट एंड द फ्यूरियस और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब अली फजल फिल्म Death on the Nile में नजर आएंगे. इस फिल्म को 2020 में रिलीज होना था, हालांकि अब यह 17 सितम्बर 2021 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अली फजल के साथ हॉलीवुड एक्टर आर्मी हैमर, टॉम बेटमैन, 'वंडर वुमन' गैल गैडोट संग अन्य नजर आएंगे.
सुनील शेट्टी - सुनील शेट्टी भी धनुष की तरह अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. साल 2019 में सुनील शेट्टी की हॉलीवुड फिल्म कॉल सेंटर की शूटिंग करते हुए फोटोज वायरल हुई थीं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी एक पंजाबी पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज का ऐलान अभी नहीं हुआ है.